झारखंड में स्कूलों के लिए नया अवकाश कैलेंडर जारी: उर्दू स्कूलों में शुक्रवार और अन्य स्कूलों में रविवार को साप्ताहिक छुट्टी, गर्मी की छुट्टियां दो दिन बढ़ीं
न्यूज़ लहर संवाददाता
रांची: झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने वर्ष 2025 के लिए स्कूलों की छुट्टियों का नया कैलेंडर जारी कर दिया है। इस बार अवकाश प्रणाली में अहम बदलाव किए गए हैं। उर्दू स्कूलों में साप्ताहिक अवकाश शुक्रवार को रहेगा, जबकि अन्य सभी स्कूलों में रविवार को छुट्टी दी जाएगी। इसके साथ ही गर्मी की छुट्टियों की अवधि दो दिन बढ़ाकर 4 जून तक कर दी गई है।
शिक्षा विभाग के अनुसार, गर्मी की छुट्टियां अब 22 मई से शुरू होकर 4 जून 2025 तक रहेंगी। पहले यह अवकाश 2 जून तक निर्धारित था, लेकिन छात्रों और शिक्षकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इसे दो दिन और बढ़ा दिया गया है।
वहीं, शीतकालीन अवकाश 28 दिसंबर से 31 दिसंबर तक रहेगा। हालांकि, मौसम की स्थिति को देखते हुए संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी या विभागीय सचिव इन तिथियों में आवश्यकतानुसार बदलाव कर सकते हैं।
हर जिले को पांच दिन तक स्थानीय अवकाश तय करने की छूट दी गई है। ये छुट्टियां स्थानीय पर्वों, मेलों और सांस्कृतिक आयोजनों के आधार पर तय की जाएंगी।
इसके अलावा, गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) और स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के मौके पर स्कूलों में अनिवार्य रूप से ध्वजारोहण और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यदि किसी कारणवश अतिरिक्त छुट्टी देनी पड़ी तो उसकी भरपाई रविवार या किसी अन्य अवकाश वाले दिन कक्षाएं लगाकर की जाएगी।
यह नया आदेश राज्य के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त स्कूलों पर लागू होगा। हालांकि, आवासीय विद्यालयों को इस नियम से छूट दी गई है।