उत्तरी घोड़ा बांधा पंचायत भवन में श्रद्धापूर्वक मनाई गई अंबेडकर जयंती, विचारों से मिली नई प्रेरणा

, न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:जमशेदपुर के उत्तरी घोड़ा बांधा ग्राम पंचायत भवन में आज बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर पंचायत के सभी गणमान्य लोगों और स्थानीय ग्रामीणों ने एकत्र होकर संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में अधिवक्ता एवं बाल कल्याण समिति के सदस्य गुड्डू हैदर उपस्थित थे। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर केवल संविधान निर्माता ही नहीं, बल्कि भारतीय समाज के महान चिंतक और प्रेरणास्रोत भी थे। उन्होंने जीवनभर समाज में व्याप्त छुआछूत, जातिवाद और असमानता के खिलाफ संघर्ष किया और सभी वर्गों को समान अधिकार दिलाने के लिए अथक प्रयास किया।
श्री हैदर ने कहा कि बाबा साहेब का जीवन दर्शन आज भी हर भारतीय को नई दिशा देने में सक्षम है। उन्होंने समाज को एकजुट करने, न्याय आधारित व्यवस्था को मजबूत करने और समानता की भावना को स्थापित करने में ऐतिहासिक भूमिका निभाई।
इस अवसर पर उप मुखिया आलमताज़ ने कहा कि यह दिन डॉ. अंबेडकर के जीवन और संघर्षों को याद करने का अवसर है। उन्होंने उन्हें एक महान समाज सुधारक, अर्थशास्त्री, विधिवेत्ता और राजनीतिज्ञ बताते हुए कहा कि उनका योगदान भारतीय इतिहास में अमिट है।
कार्यक्रम में पंचायत मुखिया छोटा टुडू, वार्ड सदस्य फरीदुद्दीन खान सन्नी, रजिया खातून, मो. शरीफ सहित बड़ी संख्या में स्थानीय बस्तीवासी मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में बाबा साहेब के विचारों को आत्मसात करने और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का समापन बाबा साहेब के विचारों के प्रचार-प्रसार और उनके पदचिह्नों पर चलने के आह्वान के साथ हुआ।