Crime

कैनाल में पलटे ट्रैक्टर ने ली दो युवकों की जान, गांव में पसरा मातम

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड। पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव प्रखंड अंतर्गत कराईकेला थाना क्षेत्र के लालबाजार गांव के पास एक दर्दनाक हादसे में दो युवकों की जान चली गई। सोमवार देर रात एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर 10 फीट गहरी कैनाल में जा गिरा, जिससे मौके पर ही ट्रैक्टर सवार दोनों युवकों की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, हुड़गदा गांव के रासीसाई टोला निवासी 20 वर्षीय बुधु बोदरा और 22 वर्षीय भागीरथी गोप गांव के ही एक व्यक्ति का डाला वाला ट्रैक्टर लेकर कहीं जा रहे थे। लालबाजार के समीप अचानक ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और वह गहरी कैनाल में पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर से दबकर दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

 

स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दोनों शवों को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला गया और चक्रधरपुर अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया। हादसे की सूचना मिलते ही कराईकेला पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। मंगलवार सुबह मृतकों के परिजन और गांव के लोग अस्पताल पहुंचे, जहां शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की गई।

इस हादसे से पूरे गांव में मातम का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक भागीरथी गोप एक आठ साल के बेटे का पिता था। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से ट्रैक्टर संचालन में सुरक्षा मानकों को लेकर सख्ती बरतने की मांग की है ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।

Related Posts