झारखण्ड में शवदाह के लिए निःशुल्क जलावन योजना का शुभारंभ**

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: चक्रधरपुर में झारखण्ड राज्य वन विकास निगम ने शवदाह के लिए निःशुल्क जलावन लकड़ी उपलब्ध कराने की योजना शुरू की है। इसके तहत प्रत्येक परिवार को मृतक के शवदाह के लिए दो घन मीटर लकड़ी निःशुल्क दी जाएगी। यह सुविधा चक्रधरपुर प्रखंड के चेलाबेड़ा डिपो में 15 अप्रैल से शुरू हो चुकी है।
मृतक के परिजनों को यह लकड़ी प्राप्त करने के लिए सांसद, विधायक या मुखिया द्वारा जारी अनुशंसा पत्र के साथ मृतक का नाम, पता और मृत्यु प्रमाणपत्र जमा करना होगा।
इस योजना को झारखण्ड राज्य वन विकास लिमिटेड के लघु वन पदार्थ परियोजना प्रमंडल धालभूमगढ़ के तहत लागू किया गया है। प्रमंडलीय प्रबंधक निरंजन कुमार (जमशेदपुर) और चक्रधरपुर वन क्षेत्र पदाधिकारी अनिल कुमार दास ने झारखण्ड सरकार के निर्देशानुसार व्यवस्था को अंतिम रूप दिया। चेलाबेड़ा डिपो प्रभारी भोला हाजरा ने बताया कि योजना के शुभारंभ कार्यक्रम में सभी संबंधित पदाधिकारी मौजूद रहे।
गौरतलब है कि झारखण्ड सरकार ने हाल ही में वन उत्पादों के व्यावसायिक उपयोग पर 25 रुपये प्रति घन मीटर शुल्क लगाया है, लेकिन शवदाह जैसी सामाजिक जिम्मेदारी के लिए यह लकड़ी निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। इस कदम का उद्देश्य स्थानीय समुदायों को शवदाह जैसे आवश्यक कार्यों में वन संसाधनों तक सुगम पहुंच प्रदान करना है।