जुगसलाई की शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल और सड़क जैसी समस्याओं को लेकर यूथ कांग्रेस ने सौंपा मांग पत्र, कार्रवाई की मांग

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:जमशेदपुर के जुगसलाई क्षेत्र की शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क, खेलकूद और लाइसेंस प्रक्रिया से जुड़ी ज्वलंत समस्याओं को लेकर मंगलवार को यूथ कांग्रेस कमेटी ने उपायुक्त को मांग पत्र सौंपा. प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि जुगसलाई की घनी आबादी होने के बावजूद यहां की बुनियादी सुविधाओं की घोर अनदेखी हो रही है, जिससे आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
मांग पत्र में प्रमुख रूप से शिक्षा व्यवस्था की बदहाली की ओर ध्यान दिलाया गया. इसमें बालक मध्य विद्यालय को उच्च विद्यालय में उत्क्रमित करने, कन्या उच्च विद्यालय में अलग-अलग कक्षाओं की व्यवस्था और आरपी पटेल विद्यालय को +2 विद्यालय बनाए जाने की मांग की गई है. इसके अलावा, जुगसलाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला चिकित्सक की स्थायी नियुक्ति और अल्ट्रासाउंड मशीन की सुविधा की व्यवस्था करने की आवश्यकता पर बल दिया गया.
प्रतिनिधिमंडल ने टाटा स्टील जैसी बड़ी कंपनियों द्वारा CSR फंड के तहत क्षेत्र में मौलिक सुविधाओं की उपेक्षा किए जाने की बात भी उठाई. पेयजल आपूर्ति की अनियमितता, सड़कों की बदहाल स्थिति और बच्चों के लिए बनाए गए पार्क के निजीकरण पर भी आपत्ति जताई गई. उन्होंने कहा कि गरीब नवाज कॉलोनी, पटना कॉलोनी, इस्लामनगर जैसे इलाकों में आज भी पाइपलाइन बिछाई नहीं गई है या फिर जलापूर्ति बाधित है.
मांग पत्र में यह भी उल्लेख किया गया कि दो और चार पहिया वाहन लाइसेंस प्रक्रिया को सिंगल विंडो सिस्टम के तहत सरल बनाया जाए, जिससे बिचौलियों की वसूली पर रोक लग सके. साथ ही हेलमेट चेकिंग के नाम पर हो रहे भयादोहन और भ्रष्टाचार पर भी चिंता जताई गई. प्रतिनिधियों ने बताया कि नियमों की आड़ में आम मजदूरों और कामकाजी वर्ग को परेशान किया जा रहा है, जो निंदनीय है.
यूथ कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त से मांग की कि उपरोक्त सभी बिंदुओं पर गंभीरता से जांच कर जल्द से जल्द आवश्यक कार्रवाई की जाए, ताकि जुगसलाई क्षेत्र के नागरिकों को बुनियादी सुविधाएं समय पर और प्रभावी रूप से मिल सकें.