Crime

कपाली के डेमडूबी में युवक की पत्थर से कूचकर हत्या, इलाके में फैली सनसनी

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत डेमडूबी में मंगलवार की दोपहर एक युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान अंसार नगर निवासी मोहम्मद हुसैन के रूप में की गई है। प्रथम दृष्टया यह स्पष्ट हुआ है कि हुसैन की हत्या बड़ी बेरहमी से पत्थर से कूचकर की गई है।

स्थानीय लोगों ने शव देखकर तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कपाली ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। घटनास्थल से शराब की बोतल भी बरामद हुई है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि घटना से पहले वहां शराब पार्टी हुई हो सकती है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।

मृतक के परिजनों ने जानकारी दी कि मोहम्मद हुसैन पेरिस पुट्टी का काम करता था और वह मंगलवार को ही काम के सिलसिले में हैदराबाद जाने वाला था। सुबह किसी दोस्त के फोन कॉल के बाद वह अपनी बाइक लेकर घर से निकला था। परिजनों ने यह भी बताया कि तीन दिन पहले हुसैन का अफाक नामक युवक से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। उस विवाद के दौरान अफाक ने फायरिंग भी की थी, लेकिन डर के कारण हुसैन ने थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई थी। परिवारवालों का संदेह है कि उसी विवाद की वजह से अफाक ने हुसैन की हत्या कर दी।

फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और परिजनों के बयान के आधार पर अफाक की भूमिका की भी जांच की जा रही है। घटना के बाद से इलाके में भय और आक्रोश का माहौल है।

Related Posts