खेल संरचना को लेकर जमशेदपुर में अहम बैठक, स्टेडियम निर्माण व प्रशिक्षक नियुक्ति पर दिए गए निर्देश

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:पूर्वी सिंहभूम जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार मंगलवार को समाहरणालय सभागार में जिला खेल संचालन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान ने की। इस बैठक में जिला खेल पदाधिकारी अविनेश त्रिपाठी सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी और विभिन्न खेल संघों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैठक में उप विकास आयुक्त ने जिले के सभी क्लबों और खेल संघों की सूची तैयार कर उनके निबंधन की जांच सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही खिलाड़ी कल्याण कोष से संबंधित योजनाओं के प्रचार-प्रसार और डे-बोर्डिंग खेल प्रशिक्षकों की नियुक्ति के लिए नियमानुसार त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
खेल संरचना के विकास की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए उप विकास आयुक्त ने जिला मुख्यालय में एक एकड़ भूमि पर जिला स्तरीय इंडोर स्टेडियम के निर्माण हेतु टाटा लीज के साथ समन्वय स्थापित कर भूमि चिन्हित करने और उसका प्रस्ताव शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इसी क्रम में चाकुलिया प्रखंड में मल्टी स्पोर्ट्स स्टेडियम के लिए आठ एकड़ भूमि चिन्हित करने के लिए भी जरूरी पहल करने को कहा गया।
बैठक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों (बीडीओ) से समन्वय स्थापित कर सिदो-कान्हू युवा खेल क्लबों का Societies Registration Act 1860 के तहत निबंधन कराने में अपेक्षित प्रगति लाने की बात कही गई।
इसके अलावा, सरकारी विद्यालयों में निःशुल्क खेल प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से सेवानिवृत्त खेल प्रशिक्षकों के अनुभव का लाभ लेने की योजना पर भी चर्चा हुई। उप विकास आयुक्त ने इस दिशा में जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला शिक्षा अधीक्षक के साथ समन्वय बनाकर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
जिला खेल संचालन समिति की यह बैठक जिले में खेल संरचना को मजबूत करने और प्रतिभावान खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण व सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।