महिला कॉलेज चाईबासा में अंबेडकर जयंती पर एनएसएस बी.एड. यूनिट द्वारा ऑनलाइन क्विज का आयोजन, छात्राओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: महिला कॉलेज, चाईबासा में डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती के अवसर पर एनएसएस बी.एड. यूनिट की ओर से एक ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कॉलेज की 100 से अधिक छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रस्तावना के सामूहिक पाठ से हुई, जिसमें छात्राओं ने भारतीय संविधान की मूल भावना को दोहराया। इसके साथ ही बाबा साहेब के अनमोल वचनों और विचारों पर चर्चा कर उनकी विचारधारा को आत्मसात करने की प्रेरणा दी गई।
ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार हैं:
प्रथम स्थान: अनुशया प्रधान, बी.एड. सेमेस्टर 2
द्वितीय स्थान: श्रेया अग्रवाल, बी.एड. सेमेस्टर 1
तृतीय स्थान: स्वर्णात्मिका चांद, बी.एड. सेमेस्टर 2
इस आयोजन के माध्यम से छात्राओं ने न केवल अंबेडकर के विचारों को समझा, बल्कि डिजिटल माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन भी किया। एनएसएस इकाई द्वारा आयोजित यह पहल छात्राओं के बौद्धिक विकास और संविधान के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास रहा।