सेल प्रबंधन और मजदूर संघ की वार्ता सफल, आंदोलन टला

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:गुवा खदान में झारखंड मजदूर संघर्ष संघ और सेल प्रबंधन के बीच हुई सकारात्मक वार्ता से प्रस्तावित आंदोलन टल गया है। केंद्रीय अध्यक्ष रामा पांडेय के नेतृत्व में संघ के प्रतिनिधिमंडल ने गुवा खदान के सीजीएम कमल भास्कर और महाप्रबंधक (पीएंडए) प्रवीण सिंह के साथ कई अहम मुद्दों पर बातचीत की।
वार्ता में समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर ठोस पहल की गई। लगभग 250 ठेका श्रमिकों की सूची बीएसएल, बोकारो को भेजी जा चुकी है। ठेका मजदूरों के वेतन कटौती की खबरों को अफवाह करार देते हुए प्रबंधन ने ऐसी किसी कार्रवाई से इनकार किया है।
सेल अस्पताल, किरीबुरु के ब्लड बैंक की तकनीकी समस्याएं दूर कर सेवा पुनः शुरू करने की बात हुई। गुवा और किरीबुरु अस्पतालों में ब्लड बैंक, नई एम्बुलेंस की व्यवस्था और विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति पर सहमति बनी। गुवा अस्पताल में डीजी सेट की सुविधा देने और खदान कैंटीन में डीजी लाइट कनेक्शन की योजना भी बनाई गई।
महिलाओं और स्थानीय खिलाड़ियों को रोजगार में जोड़ने और महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण का लाभ देने की मांग पर प्रबंधन ने सकारात्मक रुख दिखाया। गुवा डीएवी स्कूल में शिक्षकों के स्थानांतरण और निजी शिक्षकों की नियुक्ति पर भी विचार का आश्वासन मिला।
गुवा टाउनशिप में 50 नए आवास बनाए जा रहे हैं, और सामुदायिक भवन निर्माण की घोषणा हुई है। कर्मचारियों के लिए स्वच्छ पेयजल, लंबित डाउन ग्रेड मामलों का समाधान और ऑपरेटरों को ड्रेस वितरण की दिशा में भी कदम उठाने का वादा किया गया है। कोलकाता स्थित सेल गेस्ट हाउस को फिर से शुरू करने की प्रक्रिया भी तय हुई है।
संघ के प्रतिनिधियों ने एकजुट होकर श्रमिकों और बेरोजगारों के हितों के लिए आवाज बुलंद की।