दामाद के संग भागी सास गिरफ्तार: बोली- पति मारता था, मैं राहुल के साथ ही रहना चाहती हूं

न्यूज़ लहर संवाददाता
उत्तर प्रदेश।अलीगढ़ जिले से 10 दिन पहले फरार हुए दामाद और सास को पुलिस ने बिहार के नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया है। यह चौंकाने वाला मामला तब और चर्चा में आ गया जब पकड़ी गई सास ने पुलिस के सामने खुद अपने फैसले का बचाव किया। पुलिस दोनों को नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार कर अलीगढ़ के दादों थाने लाई, जहां से मडराक थाना पुलिस उन्हें अपने साथ ले गई और पूछताछ शुरू की।
पूरे घटनाक्रम की सबसे बड़ी बात यह है कि 16 अप्रैल यानी आज के दिन ही सास की बेटी शिवानी और राहुल की शादी तय थी, लेकिन उससे पहले ही महिला अपने ही दामाद राहुल के साथ फरार हो गई थी।
पुलिस पूछताछ में सास सपना (पहले रिपोर्ट में नाम अनीता बताया गया था) ने कहा, “मेरा पति रोज शराब पीकर मारता था, खर्चे के लिए पैसे नहीं देता था। मैं तंग आ चुकी थी, इसलिए राहुल के साथ चली गई। मैं राहुल के साथ ही रहना चाहती हूं। कृपया मुझे मडराक थाना न भेजें, दादों थाने में ही रखा जाए।”
सपना की इस बात ने पुलिस और स्थानीय लोगों को हैरान कर दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की प्रक्रिया चल रही है।
यह मामला समाजिक रिश्तों की मर्यादा और व्यक्तिगत स्वतंत्रता के बीच जटिल सवाल खड़े कर रहा है।