डीएवी चिड़िया का परीक्षा परिणाम पूरे क्षेत्र में विद्यालय की पहचान बना दी है —- एस के लूथरा

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड :गुवा में स्वामी दयानंद सरस्वती के अद्वितीय योगदान को नमन करते हुए डीएवी संस्था के राँची एवं जमशेदपुर संभाग पूर्व निदेशक एस के लूथरा ने कहा कि स्वामी दयानंद सरस्वती समाज में सत्य, धर्म और शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए अतुलनीय कार्य किए हैं । उनका जीवन हमें सच्चाई और आध्यात्मिकता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।
उन्होंने कहा कि नक्शल प्रभावित डीएवी चिड़िया के स्थापना के उपरांत निरन्तर वे डीएवी चिड़िया का दौरा जमशेदपुर से आकर करते रहें। डीएवी चिड़िया को सेल प्रबंधन से करोड़ो रुपए का फंड निर्गत करा स्कूल के नए भवन के निर्मार्ण में उन्होंने अनन्य योगदान दिया है। पूर्व निदेशक श्री लूथरा के उत्कृष्ट प्रयास के परिणाम स्वरूप विद्यालय के नए भवन में कक्षा अष्टम एवं कक्षा दशम के बच्चों की पढ़ाई जारी है ।साथ ही साथ इस नए भवन में विद्यालय के भौतिकी विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं जीव विज्ञान का प्रयोगशाला के साथ-साथ पुस्तकालय भी स्थापित की गई है ।जिसका लाभ निरंतर बच्चों को मिल रहा है । साथ ही नए भवन में सभागार कक्ष भी बनाया गया है जहां बच्चों को प्रशिक्षण के साथ-साथ कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों को कराया जाता है ।
पूर्व निदेशक श्री लूथरा का एक ही ध्येय है कि निरन्तर डीएवी चिड़िया अबाध गति सें आगे बढ़ते हुए बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करते रहे। डीएवी चिड़िया कक्षा दशम का परीक्षा परिणाम ने पूरे मनोहरपुर क्षेत्र में विद्यालय की अद्भुत पहचान बना दी है । सारंडा के घने वन क्षेत्र स्थित इस स्कूल में बच्चों को तराशने एवं कामयाबी की मंजिल तक पहुंचाने में शिक्षकों द्वारा प्रातः कालीन एवं अपराहन कालीन निशुल्क कोचिंग कक्षाएं लेना सराहनीय प्रयास रहा है । बच्चों के सच्चे प्रेरक एवं मार्ग दर्शक सेल चिड़िया के पदाधिकारियों को धन्यबाद ज्ञापित करते हुए सुशील कु लूथरा ने विश्वास जताया है कि आने वाले भविष्य में डीएवी चिड़िया का परीक्षा परिणाम और भी बेहतर होगा । उन्होंने सेल चिड़िया खनन विभाग महाप्रबंधक रवि रंजन,महाप्रबंधक विकास दयाल तथा डीएवी चिड़िया प्राचार्य डॉ शिव नारायण सिंह की भूरी – भूरी प्रसंशा की है ।
शिक्षा मानव की सफलता का आधार है—
प्राचार्य डॉ शिव नारायण सिंह
डीएवी चिड़िया के प्राचार्य डॉ शिव नारायण सिंह वर्तमान मे अध्ययन डीएवी चिड़िया के बच्चों के उज्जवल भविष्य की चिंता से ओतप्रोत, विद्यालय में बेहतर से बेहतर शिक्षण व्यवस्था किए जाने हेतु निरंतर प्रयासरत देखे जा रहे हैं । उन्होंने साक्षात्कार में बताया कि शिक्षा मानव की सफलता का आधार है।प्राचार्य डॉ शिव नारायण सिंह ने बच्चो के बेहतर अध्यापन के अतिरिक्त घर में भी को बच्चों के अध्ययन हेतु बेहतर माहौल दिए जाने के लिए अभिभावकों से अपील की । प्राचार्य का मानना है कि अगर घर का माहौल बेहतर होगा तो स्वाभाविक रूप से बच्चे अच्छे माहौल में बेहतर पढ़ाई कर सकेंगे।
बच्चों की प्रतिभा का विकास
प्राचार्य डा. शिव नारायण सिंह ने कहा कि इस क्षेत्र के बच्चों में अद्भुत प्रतिभा है, जिसे सही मार्गदर्शन और निखारने की आवश्यकता है ।उन्होंने बताया कि डीएवी चिड़िया उत्तरोत्तर विकास की ओर अग्रसर है ।शैक्षणिक उत्कृष्टता एवं
सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ-साथ कला और शिल्प की शिक्षा भी विद्यालय मे दी जा रही है । विद्यालय के विज्ञान प्रयोगशाला और विषयगत कक्षाएँ इसकी शान हैं । विद्यालय में राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताएं, कराटे, कबड्डी, फुटबॉल, योगा और एथलेटिक्स में बच्चों ने क्षेत्र में पहचान बनाई है ।कला और संगीत की कक्षाएं भी विद्यालय को उच्च विकास की ओर ले जा रही हैं ।