Regional

दुम्बीसाई-बंधपाड़ा वैकल्पिक मार्ग पर स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग तेज, रेलवे से शीघ्र कार्रवाई की अपील

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड। पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चाईबासा नगर के दुम्बीसाई साईं रेल फाटक को बंद किए जाने के बाद रेलवे विभाग द्वारा नागरिकों के आवागमन हेतु बनाए गए दुम्बीसाई से बंधपाड़ा तक वैकल्पिक सड़क पर स्ट्रीट लाइट नहीं होने से रात्रि के समय राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से इस समस्या को गंभीर मानते हुए भाजपा पिछड़ा जाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री हेमन्त कुमार केशरी ने इस विषय में चक्रधरपुर के डीआरएम से दूरभाष पर वार्ता कर उन्हें ज्ञापन सौंपा।

उन्होंने डीआरएम से आग्रह किया कि उक्त मार्ग पर शीघ्र दोनों ओर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि रात्रिकालीन आवाजाही को सुरक्षित बनाया जा सके। हेमन्त केशरी ने बताया कि यह मार्ग अब एक प्रमुख संपर्क मार्ग बन चुका है, जिससे प्रतिदिन हजारों लोग आवागमन कर रहे हैं। लेकिन प्रकाश की अनुपस्थिति के कारण रात के समय राहगीरों को भय और असुविधा का सामना करना पड़ता है, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

इस मांग का समर्थन स्थानीय दुम्बीसाई मौजा के मानकी साहब ने भी किया है, जिन्होंने श्री केशरी के माध्यम से यह अपील रेलवे प्रशासन तक पहुंचाई है।

डीआरएम ने वार्ता के दौरान आश्वासन दिया है कि जनता की सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता देते हुए इस दिशा में शीघ्र जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

हेमन्त केशरी ने कहा कि यह मांग पूरी तरह जनहित से जुड़ी हुई है और रेलवे प्रशासन को इसमें शीघ्र संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि आमजन को सुरक्षित और सुविधाजनक यातायात उपलब्ध हो सके।

Related Posts