Crime

इंदकाटा नदी में मिला अज्ञात मासूम का शव, हत्या की आशंका से क्षेत्र में हड़कंप

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चक्रधरपुर प्रखंड के आसनतलिया पंचायत स्थित इंदकाटा पुलिया के नीचे गुरुवार दोपहर एक डेढ़ वर्षीय मासूम बच्चे का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। नदी में स्नान कर रहे ग्रामीणों ने शव को देखा, जिसके बाद देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और मामले की सूचना तुरंत चक्रधरपुर थाना पुलिस को दी गई।

जानकारी के अनुसार, बांझीकुसूम की ओर से बहकर आया बच्चे का शव पुलिया के नीचे पत्थरों में फंसा मिला। सूचना मिलते ही चक्रधरपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पानी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया।

घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीण मासूम की पहचान नहीं कर सके, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि बच्चे को कहीं और से लाकर यहां फेंका गया है। शव की हालत देखकर मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, क्योंकि बच्चे की आंख बाहर निकली हुई थी और गले एवं चेहरे पर चोट के निशान साफ दिख रहे थे।

ग्रामीणों के बीच यह सवाल उठ रहा है कि आखिर एक मासूम को किसने और क्यों इस निर्मम तरीके से मार कर नदी में फेंक दिया। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में जुट गई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिससे मौत के कारणों का सही खुलासा हो सके।

Related Posts