जमशेदपुर के जितेन्द्र कुमार सिंह बने भारत सरकार के नोटरी पब्लिक, भव्य समारोह में हुआ स्वागत और रिबन काटकर कार्यालय उद्घाटन

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:जमशेदपुर शहर के प्रतिष्ठित अधिवक्ता जितेन्द्र कुमार सिंह को भारत सरकार द्वारा एन.टी. सेंट्रल नोटरी पब्लिक नियुक्त किए जाने के उपलक्ष्य में बुधवार की संध्या एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह ऐतिहासिक पल भायड बार बिल्डिंग के अतल तल (ग्राउंड फ्लोर) पर मुख्य द्वार के निकट आयोजित हुआ, जहां संध्या 3 बजे ‘नोटरी कार्यालय’ का रिबन काटकर विधिवत उद्घाटन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता अर्जुन सिंह रहे, जिन्होंने अपने कर-कमलों से रिबन काटकर इस महत्वपूर्ण कार्यालय का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अधिवक्ता समुदाय के कई गणमान्य व्यक्ति, मित्र, सहयोगी और शुभचिंतक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
समारोह की गरिमा को बढ़ाने के लिए विशिष्ट रूप से उपस्थित रहे त्रिलोकी नाथ आच्छा, राज्जू सिंह, संजय सिंह, जनमेजय सिंह, अजय सिंह, रामाशंकर पांडेय, उमेश द्विवेदी, एस.एम. हमेशरान, कुमार गुप्ता, नरहरी आचार्य, देवेंद्र कुमार, उमेश त्रिपाठी, सुरेंद्र प्रसाद, पी. भजनी सिंह, सुनील कुमार सिंह, देवेंद्र सिंह, राजेश कुशवाहा सहित कई अन्य प्रमुख अधिवक्ता और समाजसेवी।
इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने जितेन्द्र कुमार सिंह को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं और आशा जताई कि वे ईमानदारी, पारदर्शिता और न्यायप्रियता के साथ आम जनों की सेवा करते रहेंगे। जितेन्द्र कुमार सिंह ने सभी आमंत्रित अतिथियों, सहयोगियों और अपने वरिष्ठ अधिवक्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया और विश्वास दिलाया कि वे पूरी निष्ठा और समर्पण से अपनी नई जिम्मेदारी निभाएंगे।
कार्यक्रम के समापन पर उपस्थितजनों को जलपान कराया गया और आपसी संवाद के साथ एक सौहार्दपूर्ण वातावरण में यह समारोह संपन्न हुआ।
यह अवसर न केवल जितेन्द्र कुमार सिंह के जीवन में बल्कि जमशेदपुर के विधि समुदाय के लिए भी एक गौरव का क्षण था।