Crime

जमशेदपुर में हिस्ट्रीशीटर सैफ अली गिरफ्तार, मिल्लत नगर फायरिंग कांड का खुलासा

 

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र स्थित मिल्लत नगर में 6 अप्रैल को हुई फायरिंग की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने इस मामले में नामजद कुख्यात अपराधी सैफ अली उर्फ राज बच्चा को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सिटी एसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी निगरानी और प्रमाणों के आधार पर आरोपी सैफ अली को उसके कपाली स्थित ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उसके पास से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया।

डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर मोहम्मद तौकीर आलम ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान सैफ अली ने अपना अपराध स्वीकार किया है और बताया कि इस वारदात में उसके साथ दिल नवाज गद्दी उर्फ बियर भी शामिल था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

पुलिस के अनुसार सैफ अली कुछ महीने पहले तक बेंगलुरु में काम कर रहा था और त्योहार के मौके पर ही जमशेदपुर लौटा था। घर लौटने के बाद उसने इस फायरिंग की घटना को अंजाम दिया। उसका मो. अलतमश से पुराना विवाद था और साल 2023 में उसने अलतमश के भाई पर भी फायरिंग की थी, जिसके बाद वह जेल चला गया था। जेल से छूटने के बाद उसने बदला लेने की योजना बनाई और इस बार खुद अलतमश को निशाना बनाया।

फिलहाल पुलिस ने सैफ अली को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और उसके सहयोगी की तलाश जारी है।

Related Posts