Crime

_लखनऊ में ट्रेन पलटाने की साजिश; रेलवे ट्रैक पर रखे लकड़ी के टुकड़े, गरीब रथ के लोको पायलट ने लगाया इमरजेंसी ब्रेक_*

न्यूज़ लहर संवाददाता
लखनऊ : रहीमाबाद-दिलावरनगर के बीच ट्रेन पलटाने की साजिश नाकाम हो गई अराजकतत्वों ने रेलवे पटरी पर करीब ढाई फीट लंबा और 6 इंच मोटा लकड़ी का टुकड़ा रख दिया था. पत्तों समेत आम के पेड़ ही कुछ हरी डालिया भी रख दी गई थीं. सहरसा-आनंद विहार गरीब रथ (05577) ट्रेन पटरी से गुजर रही थी. नजर पड़ने पर लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी. इससे बड़ा हादसा होने से टल गया.


हादसा मंगलवार की रात 2 बजे के आसपास का बताया जा रहा है. मलिहाबाद रेलवे स्टेशन के पास रहीमाबाद-दिलावरनगर स्टेशन के बीच रेलवे लाइन पर कुछ अराजकतत्वों ने लकड़ी का टुकड़ा रख दिया. यह ढाई फीट लंबा और 6 इंच मोटा था. इसके अलावा ट्रैक पर आम के पेड़ की हरी डालियां भी रख दीं. पास में नारंगी रंग का एक गमछा भी पड़ा था. इस दौरान ट्रैक से सहरसा-आनंद विहार गरीब रथ (05577) गुजर रही थी.
पटरी पर कुछ पड़े होने की आशंका में लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया. इससे ट्रेन रुक गई. इसके बाद लोको पायलट ने नीचे उतरकर जांच की. इसके बाद इसकी जानकारी रहीमाबाद स्टेशन मास्टर समेत अफसरों को दी. रहीमाबाद स्टेशन पर आरपीएफ में तैनात राजेश रंजन के मुताबिक जानकारी के बाद वह मौके पर पहुंचे.ट्रेन की पटरी के उत्तर दिशा में दोनों लाइनों के बीच एक लकड़ी का टुकड़ा रखा था. आम के पेड़ की हरी डालियां भी थीं. नारंगी रंग का गमछा भी पड़ा था.

थोड़ी दूरी पर और लकड़ी के टुकड़े पटरी पर पड़े थे. इन सभी को टीम ने हटा दिया. इसके बाद अधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई. बुधवार को स्टेशन मास्टर रहीमाबाद के कहने पर आरपीएफ इंस्पेक्टर हुकुम सिंह और राजेश रंजन ने रहीमाबाद थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. आरपीएफ और यूपी पुलिस की संयुक्त टीम मामले की जांच कर रही है.

Related Posts