नगर विकास और सेवा के प्रतीक को श्रद्धांजलि: स्व. सीताराम जी रूंगटा की पुण्यतिथि पर भावपूर्ण आयोजन

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:चाईबासा नगर के प्रथम नगर पार्षद अध्यक्ष, प्रख्यात उद्योगपति और जनसेवक स्वर्गीय सीताराम जी रूंगटा की 31वीं पुण्यतिथि पर गुरुवार को सदर बाजार स्थित रूंगटा हाउस में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शहर के गणमान्य नागरिक, उद्योग जगत के प्रतिनिधि, समाजसेवी, रूंगटा ग्रुप के वरीय पदाधिकारी, कर्मचारी एवं स्वजन शामिल हुए।
श्रद्धांजलि सभा की शुरुआत स्व. सीताराम जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर और दो मिनट के मौन से हुई। वक्ताओं ने उनके जीवन के प्रेरणादायक पहलुओं को साझा करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने नगर के समुचित विकास, उद्योगिक प्रगति और सामाजिक जागरूकता में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई।
इस अवसर पर उनके सुपुत्र व रूंगटा ग्रुप के निदेशक मुकुंद रूंगटा ने कहा, “पिताजी का जीवन अनुशासन, समर्पण और समाजसेवा की मिसाल था। उनकी शिक्षाएं आज भी हमारे निर्णयों का आधार हैं। हम उनके आदर्शों पर चलते हुए समाज और उद्योग के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाते रहेंगे।”
पूरे आयोजन के दौरान श्रद्धा और भावुकता का माहौल रहा। आगंतुकों ने स्व. सीताराम जी के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करते हुए उन्हें एक प्रेरक व्यक्तित्व और समाजहित के सच्चे प्रहरी के रूप में याद किया।
श्रद्धांजलि सभा न केवल एक स्मरण कार्यक्रम था, बल्कि यह एक प्रेरणा बनकर उपस्थित जनों के हृदय में उनके आदर्शों को और गहराई से बसा गया।