सोनुवा और गुदड़ी में 11.5 करोड़ की लागत से ग्रामीण सड़कों का होगा सुदृढ़ीकरण, सांसद जोबा माझी ने किया भूमिपूजन

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:पश्चिमी सिंहभूम जिले के सोनुवा और गुदड़ी प्रखंड की जर्जर ग्रामीण सड़कों को अब मजबूती मिलेगी। इन क्षेत्रों की कुल 17 किलोमीटर लंबाई की पांच सड़कों के सुदृढ़ीकरण कार्य की शुरुआत गुरुवार को सिंहभूम की सांसद जोबा माझी ने विधिवत भूमिपूजन कर की। यह सुदृढ़ीकरण कार्य मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना के तहत करीब 11 करोड़ 46 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा।
भूमिपूजन समारोह के दौरान सांसद जोबा माझी ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि हर गांव को अच्छी सड़क सुविधा से जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि अच्छी सड़क विकास की पहली शर्त है, क्योंकि सड़क ही गांवों को बाजार, स्कूल, अस्पताल और अन्य जरूरी सुविधाओं से जोड़ती है। उन्होंने बताया कि जहां सड़क या पुल-पुलिया की जरूरत होगी, वहां भी निर्माण कार्य कराए जाएंगे। यह सिर्फ सड़क निर्माण नहीं बल्कि गांवों को मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास है।
भूमिपूजन कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ सांसद का स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने सांसद के समक्ष क्षेत्र की अन्य विकासात्मक जरूरतों को भी रखा, जिस पर उन्होंने यथासंभव समाधान का आश्वासन दिया।
इन सड़कों के सुदृढ़ीकरण से सोनुवा और गुदड़ी प्रखंड के हजारों ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा होगी। इन सड़कों में दिग्गीलोटा पीडब्ल्यूडी पथ से सरजमडीह, ढीपासाई से कुदाबुरू, पोड़ाहाट के उपरटोला, अर्जुनपुर से झालियामारा और गुदड़ी प्रखंड के जाते से हरिजन टोला तक की सड़कें शामिल हैं।
इस अवसर पर झामुमो के केंद्रीय सदस्य कृष्णा बास्के, सोनुवा प्रखंड अध्यक्ष सागर महतो, गुदड़ी प्रखंड अध्यक्ष सुनील बुढ़, आरइओ के कनीय अभियंता पप्पू कुमार, मुखिया जोसेफ मुर्मू, अमित अंगरिया, किशोर दास, राजेश बांदिया, विक्की सिंह, यदुपति प्रधान, डॉ. महतो समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। ग्रामीणों ने इस विकास कार्य के लिए सरकार और सांसद के प्रति आभार व्यक्त किया।