स्व. सीताराम रुंगटा की पुण्यतिथि पर कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि, उनके योगदान को बताया अमिट*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिमी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के पूर्व कोषाध्यक्ष, बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी एवं समाजसेवा के प्रति समर्पित स्वर्गीय सीताराम जी रुंगटा की पुण्यतिथि पर गुरुवार को कांग्रेस भवन, चाईबासा में भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कांग्रेसजनों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास ने कहा कि कांग्रेस भवन, चाईबासा के निर्माण में स्व. रुंगटा जी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इस भवन का उद्घाटन बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री कृष्णवल्लभ सहाय द्वारा किया गया था। उन्होंने आगे कहा कि स्व. रुंगटा जी ने जिले में कई शिक्षण संस्थानों, सामाजिक संस्थाओं और नागरिक सुविधाओं के विकास में अतुलनीय योगदान दिया।
जिला प्रवक्ता त्रिशानु राय ने कहा, “स्वर्गीय सीताराम रुंगटा का योगदान जिले के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में लिखा जाएगा। उनका कार्य और समर्पण चिरस्मरणीय है।”
श्रद्धांजलि सभा में प्रदेश सचिव अशरफुल होदा, जिला महासचिव रविंद्र बिरुवा, अशोक बारिक, पुरुषोत्तम दास पान, नगर अध्यक्ष मो. सलीम, संतोष सिन्हा, राधा मोहन बनर्जी, विक्रमादित्य सुंडी, प्रताप पुरती, परशुराम पान, सुशील दास समेत कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम भावुक लेकिन गर्व से भरा रहा, जहां सभी ने स्व. रुंगटा के आदर्शों और कार्यों को याद करते हुए उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी।