Regional

गुवा के गिरजा घरों में ईसाई समुदाय के लोगों ने मनाया गुड फ्राइडे

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:गुड फ्राईडे के अवसर पर जी० ई० एल० चर्च गुवा में गिरजा आराधना पाद्री सुशील कुमार बागे की अगुवाई में शुरू हुई।
इस अवसर पर विशेष रूप से आज का पवित्र बाईबल का वचन यहुन्ना को पढ़ा गया। इस दौरान पाद्री सुशील कुमार बागे ने उपदेश देते हुए कहा कि किस तरह यीशु ने इस जगत के लोगों को पाप के बंधन से छुटकारा दिलाने के लिए जगत के सारे लोगों का पाप अपने ऊपर उठा लिया और क्रुस पर अपनी बलिदान दी।

इस अवसर पर यीशु मसीह के क्रूस पर से बोले गए सात क्रुस वाणी को गीत के माध्यम से उच्चारण की गई और विशेष प्रभु भोज संक्रामेत का अनुष्ठान किया गया। साथ ही सण्डे स्कूल के बच्चों द्वारा गीत प्रस्तुत की गयी। इस मौके पर पंचम जोर्ज सोय, मंगल दास पुरती, विक्टर ओड़ेया, हरजीवन कश्यप,

नोएल मिंज, जुस बारला, विमल कुजूर, रिकी सुरीन, कुमुद पुरती, ललिता सुरीन, विलचिना तिग्गा, रजनी सुरीन, महिमा कुजुर, विनिता ओड़ेया, मोनिका होरो, आशा हेम्ब्रोम सहित अन्य मौजूद थे।

Related Posts