Regional

सरायकेला मंडल कारा में देर रात पुलिस टीम ने की जांच, आपत्तिजनक कुछ नहीं मिला

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:गुरुवार देर रात सरायकेला मंडल कारा में सुरक्षा व्यवस्था की जांच के उद्देश्य से एक विशेष पुलिस टीम ने औचक छापामारी की। सरायकेला एसपी के निर्देश पर गठित इस छापामारी टीम ने रात करीब 11:30 बजे जेल परिसर में प्रवेश कर जांच अभियान शुरू किया।

इस दौरान जेल में कैदियों की गतिविधियों, बैरकों और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों की गहन तलाशी ली गई, लेकिन किसी प्रकार का आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ। पूरी छानबीन के दौरान जेल परिसर में सभी गतिविधियां सामान्य पाई गईं।

इस छापामारी टीम में सरायकेला एसडीपीओ समीर कुमार सेवइयां, चांडिल एसडीपीओ अरविंद कुमार बिन्हा, मुख्यालय डीएसपी प्रदीप उरांव सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल था।

छापामारी के बाद वरीय अधिकारियों ने बताया कि यह जांच जेल की सुरक्षा व्यवस्था को परखने के लिए रूटीन प्रक्रिया के तहत की गई थी। पूरी कार्रवाई शांतिपूर्ण रही और जेल की व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं।

Related Posts