Regional

डीएवी चिड़िया में महात्मा हंसराज जयंती पूरे हर्षोल्लास के साथ मनी, हवन कर जनकल्याण की कामना की गई महात्मा हंसराज एक भारतीय शिक्षाविद्, आर्य समाज आंदोलन के संस्थापक एवं स्वामी दयानंद के अनुयायी थे —-डा शिवनारायण सिंह

 

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला के मनोहरपुर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल सेल संबद्ध चिड़िया में महात्मा हंसराज की जयंती पूरे हर्षोल्लास, श्रद्धा एवं सम्मान के साथ स्कूली बच्चों एवं शिक्षकों के द्वारा मनाई गई ।
स्कूल के प्राचार्य डॉ शिव नारायाण सिंह की अध्यक्षता में स्कूल के सभी शिक्षकों एवं बच्चों ने श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित कर महात्मा हंसराज को याद किया ।


स्कूल की छात्रा अन्वेशा मिश्रा एवं आयुष कुमार ने अपने शब्दों में महात्मा हंसराज की जीवन पर विचार दिए ।
छात्रा प्रजा महतों एवं अतिसी कुमारी ने कविता पाठ के माध्यम से कार्यक्रम चार चांद लगा दिया ।
स्कूल के प्रथम चरण में प्राचार्य शिव नारायण सिंह एवं वरीय शिक्षक करण सिंह आर्य एवं राकेश मिश्रा के नेतृत्व में स्कूली बच्चों एवं शिक्षकों के द्वारा हवन कर जनकल्याण की कामना की गई ।संगीत शिक्षक जितेंद्र त्रिवेदी के मंत्र उच्चारण से सारा वातावरण गुञ्जायमान हो उठा।

छात्रों पर पुष्प की वर्षा कर प्राचार्य शिव नारायण सिंह एवं वरीय शिक्षक करण सिंह ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्कूल के प्राचार्य डा शिवनारायण सिंह ने कहां कि मनुष्य को नकारत्मक सोच को त्याग सदैव उर्जावान विचारों का संचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि महात्मा हंसराज एक भारतीय शिक्षाविद् और आर्य समाज आंदोलन के संस्थापक एवं स्वामी दयानंद के अनुयायी थे । उन्होंने गुरुदत्त विद्यार्थी के साथ मिलकर 1 जून 1886 को लाहौर में दयानंद एंग्लो-वैदिक स्कूल (डीएवी) की स्थापना की । यहाँ दयानंद की याद में पहला डीएवी स्कूल स्थापित किया गया था । वरीय हिन्दी शिक्षक कर्ण सिंह आर्य ने कहा कि स्वामी दयानंद सरस्वती की विचारधाराओं और वेदों के माध्यम से आर्य हिंदू धर्म को पुनर्जीवित करने की थी।


मौके पर डीएवी चिड़िया के शिक्षकों में राकेश कुमार मिश्रा,मौसमी दास गुप्ता,समीर प्रधान संतोष कुमार,सुजीत कुमार ,एस के पांडेय,मोमिता मजूमदार,सुमित सेनापति, संजू कुमारी ,जितेंद्र त्रिवेदी ,किशोर झा,,तनमोय चटर्जी, अभीष झा,देवाशीष बेहरा नित्यानंद भकत,सुखेन प्रसाद, के साथ साथ शिक्षकेत्तर कमियों मे दीपक सीत,महेंद्र रविदास,गणेश मुखी,बलभद्र बिंधानी एवं दुलारी देवी ख़ासतौर सें उपस्थित थे।

Related Posts