दुःखद : प्रतापपुर के जयप्रकाश डैम में डुबने से दो स्कूली बच्चों की मौत, घंटों मशक्कत के बाद निकाला गया शव* *नहाने गए थे चार बच्चे, एक दूसरे को बचाने मे गई दो की जान*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:चतरा जिले में बड़ी दुःखद खबर सामने आ रही है, जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के जयप्रकाश डैम में डुबने से दो स्कूली बच्चों की मौत हो गयी है. जिसकी पहचान बलवादोंहर गांव निवासी जितेन्द्र राय के 13 वर्षिय पुत्र शिवकुमार व बभने गांव निवासी दीपनारायाण पासवान के 11 वर्षीय पुत्र पृथ्वी कुमार के रूप में हुई है. मृतक के पिता जितेंद्र रॉय व दीपनारायण पासवान वर्तमान में बलवादोहर गांव में घर बनाकर रह रहे थे. दोनो बच्चों का शव काफी मशक्कत के बाद स्थानीय तैराकों द्वारा बाहर निकाल लिया गया है. इधर घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों मृत बच्चों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं मामले की जांच मे भी जुट गई है.
जानकारी के अनुसार बलवादोहर गांव से चार स्कूली बच्चे सुबह 11 बजे बिना परिजनों को बताए जयप्रकाश डैम में नहाने गये थे. नहाने के दौरान बच्चे गहरे पानी मे चले गए। जिसके बाद एक दूसरे को बचाने मे दोशिवकुमार और पृथ्वी गहराई मे समा गए। जिसके बाद साथ नहा रहे दो अन्य बच्चे किसी तरह पानी से बाहर निकले एयर गांव में जाकर परिजनो को घटना की जानकारी दिया।
जिसके बाद परिजन ग्रामीणों के सातब डैम पहुंचे और स्थानीय तैराकों के मदद से दोनो बच्चों के शव को डैम से बाहर निकाला। बच्चों के शव को देखते ही परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे। ईलाके मे शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक शिवकुमार इस वर्ष आठवीं बोर्ड परीक्षा दिया था।