Regional

गुवा मे अतिक्रमण सुरसा के मुंह की तरह फैल रही है —-तबारक खान

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:इन दिना गुआ एवं आसपास के क्षेत्र में अतिक्रमण की समस्या सुरसा के मुंह की तरह फैलती जा रही है ।
अतिक्रमण का सिलसिला दिन प्रतिदिन सामान्य रूप से गुवा में किया जा रहा है । दुकान बनाने,जिम बनाने,के साथ-साथ रहने की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए अतिक्रमण की जा रही है।स्थिति यह है कि क्षेत्र में दर्जनों अतिक्रमण कर बनाई गई दुकान सबसे बड़ी समस्या है ।कुछ लोगों ने आवास में मंदिर बना अतिक्रमण के रूप रेखा तैयार कर दी ।गोवा क्षेत्र के चर्चित समाजसेवी सह झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता तबारक खान ने बताया है कि सेल गुवा के पूर्व उप महाप्रबंधक नरेन्द्र कु झा के उपेक्षा एवं निष्क्रियता के कारण अतिक्रमण व्यापक पैमाने पर की गई है ।

सच्चाई यह है कि गुवा मंदिर बनाने के नाम पर किए गए अतिक्रमण, सेल गुआ प्रबंधन के लिए एक असामान्य समस्या बनती हुई दिख रही ।सेल गुआ के पूर्व कार्मिक विभाग पदाधिकारियों के गुवा से स्थानांतरित हो बोलानी गए महाप्रबंधक श्रीमंत नारायण पंडा के उपेक्षा व निष्क्रियता से बढ़ते हुए अतिक्रमण ने गुवा क्षेत्र की सबसे बड़ी विकट समस्या बन चुकी है गुवा के रेलवे स्टेशन परिसर में व्यापाक पैमाने पर अतिक्रमण की गई है ।अतिक्रमण के संदर्भ में पूछे जाने पर अधिकारी बताते हैं इसके लिए हम दोषी नहीं है।हमसे पूर्व के पदाधिकारी के कार्यकाल में निर्माण का कार्य हुआ है ।

जिसे तोड़न एवं हटाना प्रशासनिक स्तर का कार्य प्रशासन के लोगों द्वारा किया जाना है। प्रशासन की मूर्क दर्शिता के कारण अतिक्रमण अति चरम पर है गुवा क्षेत्र में बनाए गए बंगलो के संदर्भ में भी लोगों ने आवाज उठाना शुरू कर दिया है।गुवा क्षेत्र के झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरीय नेता तबारक खान ने आम जनता के हित में जिला प्रशासन से गुवा क्षेत्र को अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए अपील की है।

Related Posts