Crime

हजारीबाग में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, जन्मदिन की पार्टी से लौटते समय हुआ दर्दनाक हादसा

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:हजारीबाग जिले में शनिवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की जान चली गई। हादसा जयप्रकाश उद्यान के पास हुआ, जहां क्षतिग्रस्त बाइक के साथ दोनों युवकों के शव बरामद किए गए। बताया जा रहा है कि दोनों एक बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे।
शनिवार सुबह हजारीबाग जिले के जयप्रकाश उद्यान के पास स्थित पश्चिमी वन प्रमंडल की स्थायी पौधशाला के समीप सड़क किनारे दो युवकों के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शवों के पास एक सफेद रंग की क्षतिग्रस्त बाइक भी मिली, जिससे आशंका जताई जा रही है कि दोनों की मौत देर रात हुए सड़क हादसे में हुई।


सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। मृतकों की पहचान विशाल केसरी और विशाल कुमार के रूप में हुई है। विशाल केसरी हजारीबाग के लेपो रोड, लक्ष्मी सिनेमा हॉल के पास का निवासी था, जबकि विशाल कुमार गिद्दी का रहने वाला था।


परिजनों के अनुसार, गिद्दी निवासी विशाल कुमार का शुक्रवार को जन्मदिन था। इस मौके पर दोनों युवक हजारीबाग के नगमा इलाके में पार्टी मनाने गए थे। पार्टी के बाद देर रात लौटते समय यह हादसा हुआ। मृतक विशाल केसरी इवेंट मैनेजमेंट का काम करता था और शादी-विवाह से जुड़े आयोजनों में शामिल रहता था।

स्थानीय लोगों के अनुसार, हादसा रात करीब 2:30 बजे के आसपास हुआ होगा। समय पर मदद न मिलने के कारण दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने जब शवों को देखा तो पुलिस को सूचना दी। शुरुआती संदेह हत्या की ओर गया था, लेकिन जांच में यह एक सामान्य सड़क दुर्घटना निकली।

पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। प्रशासन हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटा है। वहीं, स्थानीय लोगों ने इस क्षेत्र में रात में गश्त बढ़ाने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को टाला जा सके।

Related Posts