Regional

प्रभावित परिवारों को मिलेगा न्याय, पुनर्वास और मुआवजे की होगी ठोस व्यवस्था” – विधायक पूर्णिमा साहू

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:जमशेदपुर के बाराद्वारी स्थित देव नगर गांधी आश्रम क्षेत्र में टाटा स्टील यूआईएसएल (पूर्व में जुस्को) की हाई प्रेशर रॉ वॉटर सप्लाई पाइप फटने से शुक्रवार देर रात हुए जल हादसे ने कई परिवारों को गहरे संकट में डाल दिया। हादसे में तेज जल प्रवाह से कच्चे मकानों की दीवारें और छतें टूट गईं, घरेलू सामान और राशन पानी में भीगकर पूरी तरह नष्ट हो गया।

शनिवार को जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने प्रभावितों को राशन सामग्री प्रदान की और आश्वासन दिया कि, “प्रभावित परिवारों को हर हाल में न्याय मिलेगा। पुनर्वास और मुआवजे की ठोस व्यवस्था कराई जाएगी।”

विधायक ने कहा कि जब तक स्थिति सामान्य नहीं होती, तब तक टैंकर के माध्यम से नियमित पेयजल आपूर्ति की जाएगी। शौचालय व साफ-सफाई जैसी समस्याओं को भी प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन और टाटा स्टील यूआईएसएल से समन्वय बनाकर शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

विधायक ने यह भी कहा कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचाव के लिए पाइपलाइन की तकनीकी स्थिति की जांच कर निगरानी व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में पहल की जाएगी।

इस अवसर पर उनके साथ विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव, भाजपा नेता पवन अग्रवाल, रंजीत सिंह, गौरव साहू, मितरू प्रधान, संतोष सेठ, रीता कुमारी समेत कई कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Related Posts