Regional

रक्तदान महादान” के नारे के साथ आधुनिक पॉवर रक्तदान शिविर में 47 यूनिट रक्त संग्रह*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:सरायकेला जिला के पदमपुर अवस्थित बिजली उत्पादक कारखाना आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड में रक्तदान शिविर आयोजित कर 47 यूनिट रक्त संग्रह कर सामाजिक दायित्व का निर्वहन किया।
शनिवार को आधुनिक पॉवर एंड नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड (एपीएनआरएल) एवं सामुदायिक स्वास्थ केंद्र, गम्हरिया के संयुक्त तत्वाधान में एमजीएम अस्पताल के सहयोग से कंपनी परिसर में स्थित स्वास्थ केंद्र ‘जीवनदायिनी’ में किया गया जहाँ लोगों में खूब उत्साह देखने को मिला।


एमजीएम अस्पताल से आयी टीम में डॉ श्वेता सहाय, हुस्ना आरा, राघव कुमार, पूनम शबनम बाला, जनार्दन महतो, चांदनी परवीन, प्रेम कुमार, मनीषा मुंडा, अंजलि नारायण, अनूप शाह और सुधाकर सोरेन जबकि सामुदायिक स्वास्थ केंद्र, गम्हरिया से प्रभारी डॉ लक्ष्मी कुमार, आशीष कुमार, सुजीत कुमार और आशुतोष कुमार ने सराहनीय योगदान देते हुए शिविर को सफल बनाया।
कारखाना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, अरुण कुमार मिश्रा ने कहा, किसी व्यक्ति की जान बचाने से बड़ा कोई पुण्य नहीं है इसलिए रक्तदान को महादान कहा जाता है। उन्होंने कहा सभी रक्तदाता प्रशंसा के पात्र है।


कंपनी के मानव संसाधन विभाग के प्रमुख अनिल कुमार सोनी ने अपने सम्बोधन में कहा की रक्तदान के समान और कोई दूसरा दान नहीं है, यह महादान है।
इस शिविर में पिंड्राबेड़ा, रामजीवनपुर, बडाहरिहरपुर, श्रीरामपुर, छोटाहरिहरपुर, पदमपुर आदि गांव के अलावा आधुनिक पावर के कर्मचारियों व अधिकारीयों ने समाज के लिए पुनीत कार्य में अपना योगदान कर लोगों के लिए मिसाल पेश की। आधुनिक पावर, सी. एस. आर. विभाग के संजीत सिन्हा ने सभी आगंतुकों का सहृदय धन्यवाद ज्ञापन किया।


रक्तदान को सफल बनाने में विशेषरूप से संजीत सिन्हा, अनिल सरदार, मनजीत सिंह, एसके परवेज, रविशंकर सिंह, एसएम खुसरू, विकास कुमार, रणजीत सिंह अन्य ने सराहनीय योगदान किया।

Related Posts