कांके रोड स्थित दुकान में दिनदहाड़े गन प्वाइंट पर लाखों का लूट करने वाले 2 अपराधी गिरफ्तार*

न्यूज़ लहर संवाददाता
*रांची :* 15 अप्रैल को गोंदा थाना के कांके रोड स्थित ‘फेस पेटल’ नाम के दुकान में दिन दहाडे अपराधियों के द्वारा पिस्तौल का भय दिखाकर दुकान के कर्मचारी से रिचार्ज,मनी ट्रांसफर का कुल 17,000रू तथा दुकान मालिक के बताए अनुसार उनके काउंटर में रखे लगभग 1,50,000 रु, कुल 1,67,000रू की लूट कर पैदल फरार होने की घटना के संबंध में दुकान के कर्मचारी राकेश कुमार सिंह के आवेदन पर कांड दर्ज किया गया।
पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय सह वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची द्वारा कांके रोड में दिन दहाड़े घटी लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुए संजीव कुमार बेसरा, पुलिस उपाधीक्षक, सदर के नेतृत्व में टीम का गठन कर कांड के उद्भेदन का निर्देष दिया गया। घटना में शामिल अपराधियों का पता लगाने के लिए गुप्तचर तथा तकनीकी मदद ली गयी। अनुसंधान के दौरान यह ज्ञात हुआ कि अपराधियों के द्वारा घटना को करने के लिए सिल्वर रंग की i10 कार का इस्तेमाल किया गया था जिसे अपराधियों ने दिग्भ्रमित करने के उद्देश्य से घटनास्थल से करीब 300-350 मी० की दूरी पर खड़ा किया था तथा घटना करने के बाद उसी कार से फरार हो गये। तकनीकी इनपुट/आसूचना के आधार पर कार का पता लगाते हुए कांड में संलिप्त दोनों अपराधियों का पता लगाया गया तथा घटना में शामिल मेहुल कुनार को पकड़ कर कड़ाई से पूछताछ करने पर घटना में अपने साथी अमनजय सिंह के साथ घटना के करने की बात स्वीकार की।
मेहुल कुमार के निशानदेही पर लूट की घटना में प्रयोग में लाए गए पिस्टल को सुखदेवनगर थाना क्षेत्र से मेहुल कुमार के घर से बरामद किया गया। लूट की गयी रकम के बारे में बताया कि उनलोगों ने दुकान से 11,500 रू की लूट की थी
जिसे दोनो ने आधा आधा आपस में बांटकर खाने पीने में खत्म कर दिया। घटना के संबध में अनुसंधान के दौरान दुकान के मालिक के द्वारा 1,50,000 रू की लूट की बात वीडियो फुटेज में ज्ञात नहीं हुयी थी।