बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में पानी की भीषण समस्या पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:जमशेदपुर के बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी की जलापूर्ति व्यवस्था को लेकर रोड नंबर 3, कुंवर सिंह मैदान क्षेत्र के लगभग 40 घरों में वर्षों से पानी नहीं पहुंचने की समस्या पर स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों का सब्र अब टूट गया है। सोमवार को उन्होंने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता सुमित कुमार को एक मांग पत्र सौंपते हुए जल्द समाधान की मांग की।
ज्ञापन में बताया गया कि इन सभी घरों के लोगों ने ₹1050 की सुरक्षा राशि जमा कर जल कनेक्शन तो लिया, लेकिन इसके बावजूद अब तक नियमित जलापूर्ति शुरू नहीं हो सकी है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि वे वर्षों से पानी की किल्लत झेल रहे हैं। कभी पानी खरीदना पड़ता है, तो कभी दूर-दराज के इलाकों से सिर पर बाल्टी ढोकर पानी लाना पड़ता है। इसके बावजूद विभाग ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।
ग्रामीणों की शिकायत सुनने के बाद कार्यपालक अभियंता सुमित कुमार ने गंभीरता दिखाते हुए विभागीय एसडीओ महेंद्र बैठा और जेई को निर्देश दिया कि वे जल्द से जल्द मौके पर जाकर तकनीकी जांच करें और एक सप्ताह के भीतर समस्या का समाधान सुनिश्चित करें।
एसडीओ महेंद्र बैठा ने आश्वस्त किया कि निरीक्षण के बाद यदि पाइपलाइन या अन्य तकनीकी दोष पाए जाते हैं, तो उन्हें दूर कर संबंधित घरों में जल्द जलापूर्ति शुरू की जाएगी।
इस प्रतिनिधिमंडल में पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया संतोष ठाकुर, वार्ड सदस्य कुमोद सिंह, सीमा पांडे, शैल देवी, उमेश पांडे, अभिषेक उपाध्याय और समाजसेवी उदय झा सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित थे। सभी ने एक स्वर में मांग की कि पानी जैसी मूलभूत सुविधा से वंचित घरों को प्राथमिकता पर कनेक्शन दिया जाए और नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित की जाए।