Law / Legal

बार एसोसिएशन के महासचिव फादर अगस्तीन कुल्लू का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया* *अधिवक्ताओं ने दी शुभकामनाएं, सम्मान स्वरूप भेंट किए प्रतीक चिन्ह व पुष्प गुच्छ*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: चाईबासा जिला बार एसोसिएशन के महासचिव फादर अगस्तीन कुल्लू का जन्मदिवस सोमवार को कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने उन्हें प्रतीक चिन्ह और पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया और उनके दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।

कार्यक्रम के दौरान पूरे कोर्ट परिसर में उत्सव का माहौल देखने को मिला। अधिवक्ताओं ने जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए फादर अगस्तीन कुल्लू के योगदान को सराहा। मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद सहित कई वरिष्ठ अधिवक्ता मौजूद थे।

इस अवसर पर अधिवक्ता अंकुर कुमार चौधरी, सतीश चंद्र महतो, नीरज कुमार, रमेश चौबे, गौरांग महतो, कैसर परवेज, राजा राम गुप्ता, बसंत केसरी, धरणीधर नाग, विक्रम मुंडा, प्रभात कुमार नंदा, ताज खान, किशोर सिन्हा, रघुवर महतो, प्रहलाद महतो, नरेंद्र नाथ पांडे, दुर्योधन गोप, दीपक गुप्ता, सुकुमार दरिपा, कमल किशोर हेंब्रम, हरियल सिंकु, अंजन प्रधान, महेंद्र दोराईबुरू,

देवनंदन सिंह यादव, केशव दास, प्रताप सिन्हा, भूपेश महतो, जयंती कुमारी, अंजू बान सिंह, लक्ष्मी सिंकू, मैगी देवगम, अनामिका गोप, मधुमिता माइती, संगीता शांडिल और बसंती देवगम समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।

Related Posts