Crime

_बिहार में स्वर्ण व्यवसायी की हत्या, बाइक से अपराधियों ने पीछा किया और आभूषण का बैग लूटकर मार दी गोली_*

न्यूज़ लहर संवाददाता
बिहार:रोहतास में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है. आलम यह है कि जिले में हत्या, लूट, दुष्कर्म जैसी वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के गंज भड़सरा बाजार का है, जहां बेखौफ बदमाशों ने दुकान बंद कर घर जा रहे स्वर्ण व्यवसायी का पहले बाइक से पीछा किया और फिर गोली मार दी.


रोहतास में स्वर्ण व्यवसायी की हत्या: मिली जानकारी के मुताबिक दिनारा थाना क्षेत्र के गंज भड़सरा में एक आभूषण कारोबारी प्रिंस कुमार सेठ की गोली मार कर हत्या कर दी गई है. वही बाइक सवार अपराधी कारोबारी का गहना वाला झोला भी छीन कर फरार हो गए हैं. गहने की कीमत कितनी थी, अभी इसकी जानकारी नहीं मिली है.
अपराधियों ने मारी 2 गोली: घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार शाम 7:00 बजे गंज भरसरा से दुकान बंद कर आभूषण दुकानदार प्रिंस कुमार अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने उनकी बाइक का पीछा किया और 2 गोली दाग दी. अपराधी आभूषण का झोला छीनकर भाग गये. स्थानीय लोग आनन-फानन में घायल को पास के ही एक निजी अस्पताल ले पहुंचे, लेकिन इलाज के दौरान ही प्रिंस कुमार सेठ की मौत हो गई.
रोहतास एसपी का बयान: रोहतास के एसपी रौशन कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि मृतक की पत्नी कुछ पारिवारिक विवाद के बारे में भी बता रही हैं. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.

“दिनारा इलाके में एक स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है. पत्नी ममता देवी के बयान पर कांड दर्ज किया गया है. लूट जैसा कोई मामला नहीं है. घटना के पीछे का कारण पारिवारिक दुश्मनी, रिश्तेदार पर चलने वाला मुकदमा है. मामले में जांच की जा रही है.”- कुमार संजय, एससीडीपीओ बिक्रमगंज

“गहना का दुकान था. दुकान बंद कर मोटरसाइकिल से घर जा रहा था. इसी बीच में मोटरसाइकिल से पीछा करके उनको गोली मार दी गई. घटना के पीछे के कारण का मुझे कुछ पता नहीं है.”- अवधेश प्रसाद, मृतक के चाचा
पुरानी रंजिशा का मामला मान रही पुलिस: बता दें कि मृतक के शव को देर रात पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया. वारदात के बाद परिजनों में कोहराम मचा है और कुछ भी स्पष्ट रूप से कहने की स्थिति में नहीं है. वहीं पुलिस फिलहाल लूट के दौरान हत्या की थ्योरी पर कुछ भी नहीं कह रही है. पुलिस इसे पुरानी रंजिश बता रही है.

Related Posts