Regional

जमशेदपुर में यातायात पुलिस की सख्ती के खिलाफ आजसू पार्टी का विरोध अभियान शुरू, पोस्टकार्ड के जरिए जताया आक्रोश

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:जमशेदपुर शहर में यातायात पुलिस के कथित अमानवीय रवैये के खिलाफ आजसू पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को पार्टी की जिला समिति ने स्टेशन चौक से हस्ताक्षर सह पोस्टकार्ड अभियान की शुरुआत की, जिसका उद्देश्य मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को विरोध पत्र भेजना है।
अभियान की अगुवाई कर रहे आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा कि राज्य की पुलिस अब आम नागरिकों को भी अपराधी की नजर से देखने लगी है। उन्होंने आरोप लगाया कि यदि किसी वाहन चालक के पास हेलमेट नहीं है या उसके दस्तावेजों में कोई मामूली खामी है, तो पुलिसकर्मी उसके साथ अपराधियों जैसा व्यवहार करते हैं। लोगों को घंटों तक रोका जाता है और अपमानित किया जाता है, जिससे आम जनता में भारी रोष है।

कन्हैया सिंह ने यह भी सवाल उठाया कि जहां एक ओर ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर पुलिस सख्ती दिखा रही है, वहीं दूसरी ओर शहर में हत्या जैसे संगीन अपराध खुलेआम हो रहे हैं, लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है।

उन्होंने हाल ही में करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सिंह की दिनदहाड़े हुई हत्या का हवाला देते हुए कहा कि घटना के बाद पुलिस सिर्फ आश्वासन देती रही और शव तक को घंटों तक जमीन पर पड़ा रहने दिया गया, जो प्रशासन की गंभीर लापरवाही को दर्शाता है।

उन्होंने बताया कि यह विरोध अभियान पूरे महीने भर शहर के विभिन्न चौकों पर चलाया जाएगा। यदि इसके बावजूद यातायात पुलिस के रवैये में सुधार नहीं हुआ, तो आजसू पार्टी सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करेगी।

इस कार्यक्रम में आजसू के कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे, जिनमें जिला कार्यकारी अध्यक्ष संजय मालकार, कमलेश दुबे, अप्पू तिवारी, मृत्युंजय सिंह, ललन झा, चंद्रेश्वर पांडेय, आनंदी ओझा, अरूप मलिक, सगीता कुमारी, पुष्पा देवी, लक्ष्मी देवी, संजय करुआ, प्रवीण प्रसाद, महेश सिंह, सचिन प्रसाद, सुनील प्रसाद, सुधीर सिंह, कुंवर रजनीश सिंह, मुन्ना कुमार, मिथिलेश कुमार राय और कृष्ण रवि राज समेत कई अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।

Related Posts