Crime

सुंदरनगर में हथियार के साथ युवक गिरफ्तार, दूसरा आरोपी अब भी फरार पुलिस ने कहा- क्षेत्र में असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: जमशेदपुर के सुंदरनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। गिरफ्तार युवक की पहचान सुनाराम किस्कु के रूप में हुई है। उसके पास से एक देशी कट्टा और चार जिंदा गोलियां बरामद की गई हैं।

सुंदरनगर थाना प्रभारी ने बताया कि राजू प्रमाणिक नामक व्यक्ति ने थाना में शिकायत दी थी कि सुनाराम किस्कु उसे शराब पिलाने के लिए धमका रहा है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए टीम बनाकर छापेमारी की। इसी दौरान सुनाराम किस्कु को हथियार के साथ पकड़ लिया गया।

पुलिस पूछताछ में सुनाराम ने खुलासा किया कि उसने यह हथियार उपेंद्र पात्रा नामक व्यक्ति से दो हजार रुपये में खरीदा था। पुलिस ने उपेंद्र पात्रा की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन वह फरार है।

थाना प्रभारी ने बताया, “क्षेत्र में असामाजिक गतिविधियों को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अवैध हथियारों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है और फरार अभियुक्त को शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा।”

फिलहाल सुनाराम किस्कु को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और पुलिस उपेंद्र पात्रा की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है।

Related Posts