बागबेड़ा में जल संकट से राहत की पहल, राजकुमार सिंह के नेतृत्व में पंचायत क्षेत्रों में निःशुल्क पेयजल वितरण*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:जमशेदपुर में भीषण गर्मी और बढ़ते जल संकट के बीच बागबेड़ा के विभिन्न पंचायत क्षेत्रों में निःशुल्क पेयजल आपूर्ति की व्यापक पहल की गई है। यह कार्य पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह की पहल पर पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से लगातार जारी है, जिसके तहत जरूरतमंद क्षेत्रों में बड़े व छोटे टैंकरों से शुद्ध पेयजल पहुंचाया जा रहा है।
इस सेवा की शुरुआत बागबेड़ा उत्तर-पूर्वी पंचायत की मुखिया नीनू कुदादा के आग्रह पर हुई, जहाँ आनंद नगर स्थित गुलाब बाड़ी में बड़ा टैंकर भेजकर पेयजल आपूर्ति की गई। स्थानीय उपमुखिया सुरेश निषाद की देखरेख में लोग व्यवस्थित रूप से कतार में लगकर पानी भरते नजर आए।
पश्चिम बागबेड़ा पंचायत के प्रधान टोला में छोटा टैंकर भेजा गया, जहां समाजसेवी विजय सिंह की निगरानी में जल वितरण किया गया। वहीं, बागबेड़ा कॉलोनी में शांति निकेतन स्कूल और गणेश पूजा मैदान के पास दो स्थानों पर क्रमशः बड़ा और छोटा टैंकर भेजा गया। इस व्यवस्था में पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता और उपमुखिया संतोष ठाकुर की भूमिका अहम रही।
इसके अलावा हर-हर गुड्डू नया बस्ती शीतला मंदिर के पास, कीताडीह दादी बागान और परसूडीह के टुपूडॉग स्थित शादी घर में भी निःशुल्क जल वितरण किया गया।
राजकुमार सिंह ने कहा, “गर्मी के इस कठिन समय में बागबेड़ा क्षेत्र के किसी भी परिवार को पीने के पानी की कमी नहीं होने दी जाएगी। जब तक गर्मी है, तब तक यह सेवा निरंतर जारी रहेगी।”
पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने श्री सिंह की पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल सामाजिक आयोजनों में भी उपयोगी साबित हो रही है और इसके लिए बागबेड़ा की जनता की ओर से आभार प्रकट किया जाता है।
यह सेवा कार्य न केवल स्थानीय जनता के लिए राहत का माध्यम बन रहा है, बल्कि अन्य पंचायतों के लिए भी एक प्रेरणादायी उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है।