Regional

चाईबासा में पाक कला प्रतियोगिता के साथ पोषण पखवाड़ा का भव्य समापन* *स्थानीय खाद्य सामग्री से बने व्यंजनों ने जीता दिल, कुपोषण से लड़ाई में दिखा नवाचार*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: जिला समाज कल्याण शाखा, पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा द्वारा आयोजित पोषण पखवाड़ा 2025 का समापन समारोह मंगलवार को जिला जनसंपर्क कार्यालय परिसर में धूमधाम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिला स्तरीय पाक कला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें जिले की 48 आंगनबाड़ी सहायिकाओं ने भाग लिया।

 

समारोह में उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने व्यंजनों की प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए कहा कि स्थानीय संसाधनों से पौष्टिक भोजन तैयार करने की यह पहल सराहनीय है। उन्होंने आगे कहा कि पाक कला को और अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए जिला प्रशासन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करेगा, ताकि बच्चों के पोषण स्तर में सुधार लाया जा सके।

कार्यक्रम की मुख्य आयोजक जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्वेता भारती ने अपने संबोधन में बताया कि पोषण पखवाड़ा 8 अप्रैल से शुरू होकर 14 दिनों तक चला। इस दौरान जिले भर में 1 लाख से अधिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस पखवाड़ा का उद्देश्य जीवन के पहले 1000 दिन की देखभाल, लाभार्थी मॉड्यूल को बढ़ावा देना, अति गंभीर कुपोषित बच्चों का सामुदायिक प्रबंधन तथा बच्चों में मोटापा कम करने हेतु स्वस्थ जीवनशैली को अपनाना था।

*प्रतियोगिता के विजेता इस प्रकार रहे:*

प्रथम स्थान: लीलामुनी कुजूर (फुलहातु-बी, सदर प्रखंड)

द्वितीय स्थान: जम्बुवती देवी (खास जामदा-2, नोवामुंडी)

तृतीय स्थान: मीरा देवी (बड़ाजामदा-1, नोवामुंडी)

कार्यक्रम का संचालन बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, मनोहरपुर ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन बंदगांव परियोजना पदाधिकारी द्वारा प्रस्तुत किया गया। समापन समारोह में लगभग 200 सेविकाएं, सहायिकाएं एवं महिला पर्यवेक्षिकाएं शामिल हुईं।

यह आयोजन न केवल पोषण जागरूकता को बढ़ावा देने में सफल रहा, बल्कि स्थानीय स्तर पर कुपोषण से लड़ने की दिशा में एक मजबूत कदम भी साबित हुआ।

Related Posts