Crime

धातकीडीह तालाब में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई छलांग, शव बरामद — जूते देख कर मचा हड़कंप

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धातकीडीह तालाब में मंगलवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने तालाब किनारे एक जोड़ी जूता पड़ा देखा। जूते के पास कोई नजर न आने पर लोगों को आशंका हुई कि किसी ने तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली है। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। दिन के करीब चार बजे बिष्टुपुर पुलिस ने पार्वती घाट से एक गोताखोर को बुलाकर तालाब में तलाशी अभियान चलाया। काफी मशक्कत के बाद तालाब से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया।

शव मिलने की खबर जैसे ही फैली, दो महिलाएं तालाब के पास पहुंचीं और शव को देखकर रोने लगीं। हालांकि, उन्होंने न तो मृतक की पहचान बताई और न ही खुद की जानकारी साझा की, जिससे मृतक की शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि तालाब किनारे केवल एक जोड़ी जूते पड़े हुए थे, जिससे घटना पर संदेह और गहरा गया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि जब तक मृतक की पहचान नहीं हो जाती, तब तक आत्महत्या के कारणों पर कुछ कहना जल्दबाजी होगी।

इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और स्थानीय लोग अभी भी घटनास्थल के आसपास मौजूद हैं।

Related Posts