शहीद जवान के बच्चे की शिक्षा का पूरा खर्च उठाएगा क्रिएटिव किड्स प्ले स्कूल* *चाईबासा में नक्सल अभियान के दौरान शहीद हुए थे खूंटी के निवासी कांस्टेबल सुनील धान*

न्यूज़ लहर संवाददाता
रांची। झारखंड के चाईबासा में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में शहीद हुए झारखंड जगुआर के वीर जवान कांस्टेबल सुनील धान के बेटे की शिक्षा का सम्पूर्ण खर्च अब रांची के क्रिएटिव किड्स प्ले स्कूल द्वारा वहन किया जाएगा।
खूंटी जिले के निवासी शहीद जवान का बेटा, अनिकेत धान, रांची के काठीटांड स्थित क्रिएटिव किड्स प्ले स्कूल में एलकेजी में पढ़ाई कर रहा है। विद्यालय प्रबंधन ने इस संवेदनशील समय में फैसला लिया है कि जब तक अनिकेत स्कूल में पढ़ाई करेगा, तब तक उसकी शिक्षा का पूरा खर्च स्कूल द्वारा दिया जाएगा। इस निर्णय से अनिकेत के परिवार को शिक्षा के वित्तीय बोझ से मुक्ति मिलेगी।
स्कूल की प्रिंसिपल, श्रीमती बुला दूबे ने बताया कि “यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम अनिकेत को न केवल एक अच्छी शिक्षा प्रदान करें, बल्कि इस कठिन समय में उसके परिवार के साथ खड़े रहें। हम चाहते हैं कि वह बिना किसी चिंता के अपनी पढ़ाई पूरी कर सके।”
ज्ञात हो कि 12 अप्रैल को झारखंड के जराइकेला में नक्सलियों द्वारा किए गए बम विस्फोट में कांस्टेबल सुनील धान गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इन्हें तत्काल रांची एयरलिफ्ट किया गया, लेकिन उपचार के दौरान वह शहीद हो गए। रांची के टेंडर ग्राम स्थित झारखंड जगुआर मुख्यालय में राज्यपाल संतोष गंगवार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शहीद जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की थी।
यह कदम न केवल शहीद जवान के परिवार के प्रति एक श्रद्धांजलि है, बल्कि यह समाज में एक सकारात्मक संदेश भी देता है कि संकट के समय हम सभी को एक-दूसरे का सहारा बनना चाहिए।