शिमला, सूर्यमनी व कमरान ने किया क्षेत्र का नाम रौशन अब नेशनल लेबल पर वे विखेरेंगे अपनी प्रतिभा का जलवा0
                                                न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड : रस्सेल प्लस टू उच्च विधालय जगन्नाथपुर की दो छात्रा शिमला पिंगुवा व सूर्यमनी सिंकु राष्ट्रीय विद्यालय खेलकूद कुश्ती प्रतियोगिता में झारखंड टीम का हिस्सा बनकर भाग लेने के लिए दिल्ली रवाना हो गई है। यह जानकारी विधालय के प्रभारी प्राचार्या सुषमा जोंको ने देर संध्या को दी। उन्होने बताया कि शिमला पिंगुवा पिता निलाम्बर पिंगुवा कुमारडुंगी प्रखंड के कुंटियाधर के बारुसाई की रहने वाली कक्षा 10 की छात्रा है।

जबकि सूर्यमनी सिंकू पिता हरिनाथ सिंकू हाटगम्हरिया प्रखंड के सिरिंगसिया नुरदा की रहने वाली है। शिमला पिंगुवा ने 68 वां राष्टीय विधालय खेलकुद कुश्ती प्रतिययोगिता में 61 किलो भार वर्ग व सूर्यमनी सिंकू ने 65 किलो भार वर्ग उठा कर राष्टीय स्तर में अपनी प्रतिभा का जलवा दिखाने के लिए दिल्ली रवाना हो गये है। दोनो छात्रा राष्ट्रीय विद्यालय खेलकूद कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने के दिल्ली रवाना करने के दौरान विद्यालय के प्राचार्य सुषमा जोंकों, एवं वरिष्ठ शिक्षक अरविंद कुमार तिवारी व सभी शिक्षकगण और शिक्षकेत्तर कर्मचारी ने शुभकामनाएं दी और छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिये। दोनै छात्रा के प्रशिक्षक ईशा गुप्ता कोडरमा एवं टीम प्रबंधक सुमन कुमारी धनबाद भी साथ मे गयी है।
इधर रांची में विगत दिन हुई झारखंड स्टेट क्लासिक पावरलिफ्टिंग एंड बेंचप्रेस प्रतियोगिता में जगन्नाथपुर के कमरान अंसारी ने 52.9 किलो वर्ग (202.5) किलो वजन उठाकर गोल्ड मेडल जीता है।

इसकी जानकारी जगन्नाथपुर मौलानजर निवासी समाजसेवी सह झारखंड आन्दोलनकारी नवाज हुसैन ने दी। इन्होने बताया कि कमरान अंसारी का नेशनल लेबल में चयन हो चुका है। कमरान अंसारी जगन्नाथपुर का चमकता सितारा है और अब देशभभर में दमखम दिखायेगा। कमरान अंसारी शम्मीउल्लाह अंसारी का बेटा है। नवाज हुसैन ने कमरान अंसारी को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।


							
							
							









