आतंकियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाए भारत: डॉ. पवन पांडेय
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:जमशेदपुर से एनसीपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता डॉ. पवन पांडेय ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इस हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को केवल श्रद्धांजलि अर्पित करने से उनकी आत्मा को शांति नहीं मिलेगी। अब वक्त आ गया है कि भारत को आतंकियों के सफाए के लिए ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति को अपनाना होगा।
डॉ. पांडेय ने कहा कि आतंकी इस बात को अच्छी तरह जानते हैं कि भारत की जनता और सरकार दोनों संवेदनशील हैं, और यहां तक कि हत्यारों को भी माफ करने की प्रवृत्ति रखते हैं। यही कारण है कि आतंकियों के हौसले समय-समय पर बुलंद होते रहते हैं।
उन्होंने कहा कि अगर भारत अमेरिका की तरह आतंकवाद के प्रति सख्त रवैया अपनाए और जीरो टॉलरेंस की नीति लागू करे, तो आतंकियों की जड़ें खुद-ब-खुद उखड़ जाएंगी। डॉ. पांडेय ने सरकार से मांग की कि वह अब कड़े कदम उठाए और देश की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे।
उन्होंने शहीद पर्यटकों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि अब सहिष्णुता नहीं, बल्कि निर्णायक कार्यवाही का समय है, जिससे न केवल शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि मिले, बल्कि भविष्य में ऐसी घटनाएं भी रुक सकें।