Uncategorized

पहलगांव आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को अटल चौक पर दी गई श्रद्धांजलि”

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:जमशेदपुर में कश्मीर के पहलगांव में आतंकवादी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए बुधवार शाम सोनारी स्थित अटल चौक पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सेवा संस्थान के द्वारा किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने मोमबत्ती जलाकर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि, “पहलगांव में निहत्थे हिंदुओं को धर्म पूछ कर जिस प्रकार पाकिस्तान प्रायोजित आतंकियों ने गोलियों से छलनी कर दिया, वह बर्बरता की पराकाष्ठा है। ऐसी नृशंस हत्या की जितनी भी निंदा की जाए, वह कम है। अब समय आ गया है कि आतंकवादियों को जड़ से समाप्त किया जाए और जो लोग उनके प्रति सहानुभूति रखते हैं, उन्हें भी उसी भाषा में उत्तर दिया जाए।”

कार्यक्रम का संयोजन अशोक सिंह द्वारा किया गया। इस मौके पर नवल तिवारी, मुन्ना सिंह, अभय कुमार, बसंत साहू, विजय कुमार, कृष्ण सिंह सहित अन्य लोग भी मौजूद थे। कार्यक्रम के माध्यम से लोगों ने आतंकवाद के विरुद्ध एकजुट होकर कड़ा संदेश देने का आह्वान किया।

Related Posts