देवोलीना भट्टाचार्जी का फूटा गुस्सा: पहलगाम हमले पर जताई नाराज़गी, आतंकवाद पर उठाए तीखे सवाल
न्यूज़ लहर संवाददाता
नई दिल्ली। टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद गुस्से से लाल हैं। सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाली देवोलीना ने इस घटना को लेकर X (पूर्व में ट्विटर) पर कई तीखे पोस्ट किए हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से सख्त कार्रवाई की मांग की है और आतंकवाद के इस्लामिक स्वरूप पर खुले शब्दों में सवाल उठाए हैं।
देवोलीना, जो एक मुस्लिम परिवार की बहू हैं, ने अपने पोस्ट में लिखा कि उन्हें समझ नहीं आता कि आखिर हर आतंकी और आतंकी हमला इस्लामिक ही क्यों होता है। उन्होंने कहा, “क्या परवरिश होती है इनकी? कैसे मां-बाप होते हैं इनके? क्या पढ़ते हैं ये? क्या ये सच में 72 हूर पर यकीन करते हैं? पूरी दुनिया इनसे परेशान है।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि इन आतंकियों से ज्यादा खतरनाक उनके समर्थक हैं, जिन्हें सजा मिलनी चाहिए।
लोकल सपोर्ट की भूमिका पर भी सवाल
देवोलीना ने अपने पोस्ट में यह भी कहा कि इस तरह के हमले स्थानीय लोगों की मदद के बिना संभव नहीं होते। उन्होंने कश्मीरी पंडितों के साथ हुए घटनाओं का ज़िक्र करते हुए लिखा कि जो अब टूरिज्म को भी नहीं बर्दाश्त कर पा रहे, वे शांत माहौल को तबाह करना चाहते हैं।
मोदी-शाह से की तीखी अपील
प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह को टैग करते हुए देवोलीना ने लिखा, “सर प्लीज रैलियों में स्पीच नहीं सुननी है, एक्शन चाहिए और वो भी तोड़-फोड़ वाली। बहुत हो गया। जय हिंद।”
धर्म पूछकर की गई हत्या का दावा
देवोलीना ने दावा किया कि आतंकियों ने टूरिस्टों का धर्म पूछकर ही गोली चलाई। उन्होंने लिखा, “आप जाति, भाषा और ऐसे मुद्दों पर आपस में लड़ते रहते हैं, लेकिन वो आपसे आपका धर्म पूछेंगे और मार देंगे।”
सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया
देवोलीना के इन बयानों पर सोशल मीडिया पर मिश्रित प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। कुछ यूजर्स ने उनके साहस की सराहना की, वहीं कुछ ने उनकी निजी जिंदगी और उनके मुस्लिम पति को लेकर तंज कसे। एक यूजर ने सवाल उठाया कि उनके पति ने इस मुद्दे पर अब तक कुछ क्यों नहीं कहा।
देवोलीना के पोस्ट ने एक बार फिर आतंकवाद और इससे जुड़ी विचारधाराओं पर जनता के बीच गंभीर बहस छेड़ दी है।