Regional

डंगोआपोसी में पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ जनाक्रोश रैली, गीता कोड़ा के नेतृत्व में फूंका गया पुतला*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड। पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित जगन्नाथपुर में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में निर्दोष नागरिकों की निर्मम हत्या के विरोध में गुरुवार को डंगोआपोसी में पूर्व सांसद गीता कोड़ा के नेतृत्व में एक विशाल जनाक्रोश रैली निकाली गई। इस रैली में बड़ी संख्या में महिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने भाग लिया और आतंकवाद के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की।

रैली के दौरान पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई और ‘भारत माता की जय’ तथा ‘वंदे मातरम्’ जैसे राष्ट्रभक्ति के जयघोष गूंजते रहे।

विरोध स्वरूप पाकिस्तान और प्रायोजित आतंकवाद का पुतला जलाया गया। साथ ही पहलगाम हमले में शहीद हुए नागरिकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया।

पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने इस जघन्य हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा, “यह हमला मानवता पर हमला है। आतंकवाद को किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। केंद्र सरकार को चाहिए कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें सजा दिलाई जाए। हम कभी आतंकवाद के आगे नहीं झुकेंगे।”

Related Posts