लातेहार में उग्रवाद के खिलाफ बड़ी सफलता, तीन इनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड : लातेहार जिले में नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा बलों को एक बड़ी सफलता मिली है। प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन झारखंड जन मुक्ति परिषद (JJMP) से जुड़े एक-एक लाख रुपये के इनामी तीन उग्रवादियों ने पुलिस अधीक्षक लातेहार और सीआरपीएफ 11वीं बटालियन के समादेष्टा के समक्ष आत्मसमर्पण किया।
आत्मसमर्पण कार्यक्रम के दौरान तीनों उग्रवादियों ने अन्य भटके हुए युवाओं से भी मुख्यधारा में लौटने और हिंसा का रास्ता छोड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि सरकार की पुनर्वास नीति एक नया जीवन शुरू करने का मौका देती है, जिसका लाभ सभी भटके युवाओं को उठाना चाहिए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक लातेहार और समादेष्टा सीआरपीएफ 11वीं बटालियन ने आत्मसमर्पण करने वाले उग्रवादियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
अधिकारियों ने कहा कि झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति का उद्देश्य नक्सलवाद की जड़ें कमजोर करना और भटके युवाओं को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना है।
उन्होंने यह भी कहा कि सरकार नक्सलियों को आत्मसमर्पण कर समाज में सकारात्मक भूमिका निभाने का हरसंभव अवसर और सहयोग दे रही है। इस मौके पर जिले के कई वरिष्ठ अधिकारी और मीडिया प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
लातेहार पुलिस और सीआरपीएफ की इस संयुक्त पहल को आम जनता और स्थानीय प्रशासन की ओर से सराहना मिल रही है।