पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में जगन्नाथपुर में आतंकवाद का पुतला दहन, मधु कोड़ा बोले – “धर्म पूछकर हत्या मानवता पर कलंक*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:जगन्नाथपुर में
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले के खिलाफ जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र में तीव्र जनाक्रोश देखने को मिला। पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के नेतृत्व में आतंकवाद का पुतला दहन किया गया और एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर निर्दोष पर्यटकों की नृशंस हत्या पर गहरा शोक व्यक्त किया गया।
मधु कोड़ा ने इस अमानवीय घटना की निंदा करते हुए कहा, “यह हमला केवल निर्दोष लोगों पर नहीं, बल्कि देश की एकता और मानवता पर सीधा आघात है। धर्म और जाति पूछकर की गई हत्या से आतंकियों की विभाजनकारी मानसिकता सामने आ गई है। अब वक्त है कि पूरा देश एकजुट होकर इस क्रूरता का मुँहतोड़ जवाब दे।” उन्होंने सभी समुदायों से एक साथ आने और पाकिस्तान को कड़ा संदेश देने का आह्वान किया।
इससे पूर्व भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा एक मशाल जुलूस भी निकाला गया, जिसमें पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ जोरदार नारे लगाए गए। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में पाकिस्तान विरोधी तख्तियां लेकर क्षेत्रवासियों से आतंक के खिलाफ एकजुट होने की अपील की।
पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आतंक के खिलाफ नीति का समर्थन करते हुए कहा कि पाकिस्तान और उसके पाले हुए आतंकियों के खिलाफ कड़ी सैन्य कार्रवाई आवश्यक है। “देश की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जा सकता,” उन्होंने दोहराया
कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों एवं विभिन्न समुदायों के लोगों ने भारी संख्या में भाग लिया और देश की अखंडता व एकता की रक्षा हेतु सामूहिक संकल्प लिया।