पाकिस्तानी आतंकियों की करतूत मानवता का खून : अधिवक्ता गुड्डू हैदर भारत को देना चाहिए कड़ा जवाब, यूएनओ में पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की उठी मांग

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:जमशेदपुर के अधिवक्ता गुड्डू हैदर ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। इस हमले में पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा निर्दोष पर्यटकों की नृशंस हत्या कर दी गई थी। श्री हैदर ने इस कृत्य को “मानवता का खून” करार देते हुए इसे पूरी दुनिया के लिए शर्मनाक बताया।
श्री हैदर ने कहा कि इस घृणित हत्याकांड के लिए पाकिस्तान जिम्मेदार है और अब समय आ गया है कि भारत इस राष्ट्र के खिलाफ वैश्विक मंचों पर आवाज उठाए। उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री को चाहिए कि वे पाकिस्तान को इस बर्बरता का कड़ा जवाब दें और संयुक्त राष्ट्र संघ (यूएनओ) में पाकिस्तान के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग करें।
उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि आतंकियों द्वारा इस हमले को धार्मिक रंग देने की कोशिश नाकाम रही, क्योंकि कश्मीर की जनता ने इस साजिश को नाकाम कर दिया। उन्होंने बताया कि कश्मीर के आम नागरिकों ने एकजुट होकर इस आतंकी घटना की न केवल निंदा की, बल्कि पीड़ितों की हर संभव सहायता भी की।
गुड्डू हैदर ने कहा कि यह समय है जब भारत को आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कदम उठाना चाहिए और ऐसे तत्वों को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए जो शांति और सौहार्द्र को तोड़ना चाहते हैं।
उन्होंने अंत में यह अपील की कि पूरा देश एकजुट होकर आतंकवाद के विरुद्ध खड़ा हो और ऐसी घटनाओं के खिलाफ सख्त संदेश दे जिससे भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं न दोहराई जा सकें।