तारा पब्लिक स्कूल में आतंकी हमले के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि, मानवता और एकता का दिया संदेश

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:पूर्वी सिंहभूम जिला में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद निर्दोष नागरिकों की स्मृति में तारा पब्लिक स्कूल, हरिवंश नगर हाता में गुरुवार को एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्कूल के शिक्षकों, छात्रों, अभिभावकों एवं समस्त विद्यालय परिवार ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को नमन किया और उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की।
विद्यालय के प्राचार्य कमलेश मिश्र ने घटना को देश के लिए अत्यंत पीड़ादायक बताया। उन्होंने कहा, “ऐसी कायरतापूर्ण घटनाएं हमारे देश की एकता और अखंडता को कभी नहीं तोड़ सकतीं। विद्यालय परिवार की ओर से हम शहीदों के परिजनों के साथ अपनी पूरी सहानुभूति और संवेदना साझा करते हैं।”
शोकसभा के माध्यम से न सिर्फ शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, बल्कि छात्रों में देशभक्ति, करुणा और मानवीय मूल्यों को मजबूत करने का संदेश भी दिया गया।
इस अवसर पर शिक्षकगण हेमचंद्र पात्र, अंबुज प्रमाणिक, अर्जुन झा, मिहिर गोप, राजकपूर महाकुड तथा शिक्षिकाएं संगीता सरदार, निकिता गोप, झुनू राणा, नमिता सरदार, सुषमा भगत, शिल्पा बारिक, हसी पाल, पानमुनी भुमिज, जास्मिन मुर्मू, दुलमी हांसदा और सुनिता टोपनो समेत कई अभिभावक उपस्थित थे।
विद्यालय परिसर में व्याप्त शोक और सम्मान के माहौल ने यह दर्शाया कि पूरा देश आतंकवाद के विरुद्ध एकजुट है और शहीदों की कुर्बानी को कभी भुलाया नहीं जाएगा।