तीन दिन बाद नदी से मिला सूरज का शव, परिजनों ने किया अंतिम संस्कार, विधायक और पुलिस की निष्क्रियता पर फूटा आक्रोश
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:जमशेदपुर के बाबूडीह क्षेत्र में हुई डूबने की घटना ने एक बार फिर प्रशासनिक उदासीनता और जनप्रतिनिधियों की असंवेदनशीलता को उजागर कर दिया है। तीन दिन की लगातार खोजबीन के बाद परिजनों और स्थानीय युवकों ने खुद ही सूरज शांडिल का शव नदी से निकाला। पुलिस और विधायक पूर्णिमा साहू की बेरुखी से आहत परिजनों ने शव का बिना पोस्टमार्टम किए अंतिम संस्कार कर दिया और आगामी चुनाव में वोट न देने का निर्णय लिया।
घटना 22 अप्रैल की दोपहर करीब 3 बजे की है, जब बाबूडीह के रहने वाले तीन युवक – निखिल महानंद मुखी, सूरज शांडिल और सूरज मछुआ – पास की नदी में नहाने गए थे। नहाने के दौरान निखिल और सूरज शांडिल डूब गए, जबकि सूरज मछुआ किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहा।
सूचना मिलते ही सिदगोड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और NDRF टीम को बुलाने का आश्वासन दिया गया, लेकिन तीन दिन बीतने के बावजूद न तो NDRF टीम पहुंची, न ही कोई स्थानीय गोताखोर लगाए गए। दूसरे दिन पुलिस द्वारा सोनारी से पांच मछुआरों को लाया गया, लेकिन वे भी शव तलाशने में विफल रहे।
नाराज परिजनों और बस्ती के युवाओं ने खुद कमान संभाली और दूसरे दिन निखिल का शव नदी से बाहर निकाला। वहीं, तीसरे दिन सुबह लगभग 400 मीटर दूर लाल भट्ठा काला पत्थर इलाके के पास सूरज शांडिल का शव भी परिजनों ने ढूंढ निकाला। घर का इकलौता बेटा खोने के बाद सूरज की विधवा मां और परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।
स्थानीय लोगों का गुस्सा क्षेत्र की विधायक पूर्णिमा साहू पर भी फूटा। लोगों का कहना है कि जब उनसे मदद मांगी गई तो वे सिर्फ आश्वासन देती रहीं। कई बार फोन और मुलाकात के बाद भी उन्होंने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। पीड़ित परिवार से मिलने तक नहीं आईं। आक्रोशित लोगों ने कहा कि अब वे उन्हें वोट नहीं देंगे।
पुलिस और प्रशासन की निष्क्रियता से क्षुब्ध होकर परिजनों ने सूरज का शव बिना पोस्टमार्टम कराए अंतिम संस्कार कर दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर प्रशासन सक्रिय होता तो शायद एक जान बच सकती थी।
इस घटना ने फिर एक बार गरीब और कमजोर वर्ग के प्रति प्रशासन की बेरुखी को उजागर कर दिया है। अब सवाल यह उठता है कि क्या इस लापरवाही के खिलाफ कोई कार्रवाई होगी, या फिर यह मामला भी अन्य घटनाओं की तरह समय के साथ दबा दिया जाएगा?