आतंकी समर्थक पोस्ट करने पर युवक डिटेन, जांच के बाद चेतावनी देकर छोड़ा गया
न्यूज़ लहर संवाददाता
राजस्थान: झारखंड के बाद अब राजस्थान के बालोतरा जिले के गिड़ा क्षेत्र के केसुंबला भटियान गांव में एक युवक अब्दुल पुत्र कादिर खान ने सोशल मीडिया पर आतंकियों के समर्थन में पोस्ट साझा कर दी। मामले की जानकारी मिलते ही गिड़ा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए युवक को डिटेन कर थाने लाया। हालांकि जांच के बाद उसे पाबंद कर छोड़ दिया गया।

गिड़ा थानाधिकारी विशाल कुमार ने बताया कि पोस्ट सामने आने के बाद साइबर टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक को पकड़कर थाने लाया। पूछताछ में युवक ने बताया कि उसने यह पोस्ट किसी अन्य प्लेटफॉर्म से कॉपी की थी और उसका मकसद किसी प्रकार की हिंसा या उकसावे का नहीं था। पुलिस ने धारा 151 के तहत कार्रवाई करते हुए युवक को चेतावनी देकर छोड़ दिया।
सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर
गौरतलब है कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे राजस्थान में जनाक्रोश का माहौल है। राज्य पुलिस सतर्क मोड में है और किसी भी प्रकार की अनहोनी से निपटने के लिए चौकसी बरती जा रही है। पुलिस मुख्यालय ने प्रदेशभर के सभी पुलिस अधीक्षकों और जयपुर व जोधपुर के पुलिस कमिश्नरों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए हैं।

सोशल मीडिया पर भ्रामक या आपत्तिजनक सामग्री साझा करने वालों पर पुलिस कड़ी नजर बनाए हुए है। वायरल हो रहे संदेशों, टिप्पणियों और पोस्टों की निगरानी के लिए साइबर टीमें सक्रिय हैं। आमजन से अपील की गई है कि वे सोशल मीडिया का उपयोग जिम्मेदारी से करें और किसी भी प्रकार की उकसावे वाली सामग्री से बचें।


							
							
							










