Regional

झारखंड में “स्कूल रूआर-2025” अभियान का शुभारंभ, बच्चों को स्कूल से जोड़ने की पहल तेज

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।पूर्वी सिंहभूम जिला से झारखंड सरकार द्वारा “स्कूल रूआर-2025” (Back to School Campaign) अभियान की शुरुआत शुक्रवार को सिदगोड़ा स्थित टाउन हॉल से की गई। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता मंत्री श्री रामदास सोरेन ने दीप प्रज्वलन कर इस अभियान का विधिवत शुभारंभ किया।

जिला स्तरीय इस कार्यक्रम में विधायक श्रीमती पूर्णिमा साहू, उपायुक्त अनन्य मित्तल, जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू, उपाध्यक्ष पंकज समेत अनेक जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

इस अभियान का उद्देश्य 5 से 18 वर्ष आयु वर्ग के सभी बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन, ठहराव और उच्च कक्षाओं में स्थानांतरण सुनिश्चित करना है। मंत्री श्री सोरेन ने कहा कि राज्य को पूर्ण साक्षर बनाना अबुआ सरकार का संकल्प है, कोई बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे, इसके लिए हर वर्ग को आगे आना होगा।

कार्यक्रम के दौरान गणतंत्र दिवस 2025 में दिल्ली में बैंड प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली पटमदा की केजीबीवी टीम को सम्मानित किया गया। साथ ही, नवोदय विद्यालय में चयनित बच्चों एवं ग्राम शिक्षा समिति के सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। मौके पर जागरूकता रथ को भी रवाना किया गया।

विधायक पूर्णिमा साहू ने अभियान को जन-भागीदारी से सफल बनाने का आह्वान किया, वहीं उपायुक्त मित्तल ने शिक्षकों और पंचायत प्रतिनिधियों से बच्चों की पहचान कर उन्हें स्कूल भेजने की अपील की।

अभियान 10 मई 2025 तक चलेगा और इसमें ड्रॉपआउट बच्चों की पहचान कर पुनः नामांकन, जागरूकता कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक और घर-घर संपर्क अभियान चलाए जाएंगे। यह पहल शिक्षा के क्षेत्र में राज्य सरकार की एक गंभीर और संवेदनशील कोशिश है।

Related Posts