सप्लाई मजदूरों को भी सशक्त संयुक्त मोर्चा की बैठक में कॉपरेटिव सोसाइटी का लाभ दिलाने पर किया मंथन

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।गुवा कल्याण नगर स्थित क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संगठन के यूनियन कार्यालय में सशक्त संयुक्त मोर्चा की हुई बैठक। बैठक की अध्यक्षता सचिव राकेश कुमार सुंडी, बीएमएस के समीर कुमार पाठक व हेमराज सोनार की उपस्थिति में की गई। बैठक में एक नई पहल की तहत हर एक सप्लाई कर्मियों को एक स्थायी सेलकर्मी जैसे ही समान अधिकार की हक के बारे में चर्चा की गई। गुवा अयस्क खान मे चल रही कोऑपरेटिव सोसाइटी मे सप्लाई कर्मियों की हिस्सेदारी और इसके तहत मिलने वाले लाभ को ले कर विशेष मंथन की गई। ज्ञात हो कि गुवा अयस्क खदान में सैल कर्मियों को कोआपरेटिव सोसाइटी की लाभ मिल रहा है और सप्लाई कर्मियों को इसके लाभ से वंचित रहना पड़ रहा है।
अगर कोई सप्लाई कर्मी कोआपरेटिव सोसाइटी से जुड़कर और अपने हिस्सेदारी से आर्थिक रूप से मदद मिलेगी और जिससे उसकी आर्थिक परेशानी काफी कम हो सकता है। कॉपरेटिव सोसाइटी से मिलने वाली लाभ जिसमें 30 हजार रुपए तक ऋण, इसके लिए 3 हजार रुपए का शेयर खरीदना होगा, सर्वाधिक 12 महीने का इंस्टालमेंट,न्यूनतम 1 हजार रुपए का महिने की हिस्सेदारी, लोन लेने वक़्त 4 गारेन्टर का हस्ताक्षर होना अनिवार्य है। उपस्थित सभी सदस्यों ने ये नई पहल की खूब प्रसंसा किए। साथ ही इस प्रकार की कॉर्पोरेट इसमें सप्लाई मजदूरों को जोड़ने को लेकर सफल बनाने की उम्मीद रखी।
इस विषय पर जल्द ही एक स्वेत पत्र कॉपरेटिव सोसाइटी के अध्यक्ष को सौपा जायेगा और एक सब कमेटी बनाकर नियमों का अभिलेख प्रस्तुत करने का अनुरोध किया जायेगा।
इस दौरान बैठक में लक्ष्मी नारायण पात्रो, लाल बाबू गोस्वामी,अमरनाथ झा, फातु माझी, बसंत दास, मंगल दास, बिरु साहू,एमडी जुबेर, बिक्की दास, राजेश पात्रों सहित अन्य मौजूद थे।